UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) ने भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए कांवड़ियों (Kanwariya) पर फूलों की बारिश की. सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कटघर थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले कांवड़ियों का स्वागत किया. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने भी कांवरियों का स्वागत किया और उनके खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था कराई.


कांवड़ियों को भंडारे में बाटा प्रसाद


सावन महीने का तीसरा सोमवार कल है. कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं तो वहीं मुरादाबाद में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हरिद्वार से जल लेकर रामपुर और अन्य जगहों की ओर प्रस्थान कर रहे कांवड़ियों पर फूल बरसाए. वहीं भंडारे में कांवड़ियों को प्रसाद भी बांटे.



मुस्लिम समुदाय ने भी लगाया कैम्प


मुरादाबाद के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी हेमंत कुटियाल ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों का आभार जताया. हेमंत कुटियाल ने बताया कि मुस्लिम समाज के लोगों ने शिवभक्तों के लिए व्यवस्था कराई है. यहां पर उनका स्वागत किया गया. ये लोग बहुत दूर से चलकर आ रहे हैं. सब लोग उनकी सेवा में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सावन का तीसरा सोमवार आ रहा है और उसे देखते हुए सारी व्यवस्था की गई है. वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर पुलिस विभाग द्वारा कैम्प लगाया गया है और मुस्लिम भाइयों द्वारा भी एक कैम्प लगाया गया है. भाईचारे के माहौल में यहां कांवड़ियों का स्वागत हो रहा है. उन्होंने कहा कि जहां से कांवड़िए गुजरेंगे वहां पर सफाई की व्यवस्था और लाइट की व्यवस्था की जाएगी.


ये भी पढ़ें -


Pratapgarh News: आठ साल की दो मासूमों के साथ रेप के आरोपी को मिली उम्रकैद की सजा, एक लाख रुपये का लगा जुर्माना