Moradabad News: क़तर में नौकरी करने वाला एक नेपाली युवक अपने परिवार वालों के साथ दिल्ली से नेपाल अर्टिगा कार से जा रहा था. परिवार वाले दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे 9 पर मुरादाबाद के पास खाना खाने और गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के लिए रुके तो युवक भी गाड़ी से उतरा और जंगल की तरफ भाग गया, परिवार वालों ने उसे तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला.
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगाले तो युवक कार से उतर कर जाता हुआ दिखाई दिया. उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया. युवक का शव एक पेड़ पर लटका हुआ मिला. युवक की जेब से पासपोर्ट और पहचान पत्र मिला जिसके बाद पुलिस ने युवक के परिवार वालों को सूचना दी और युवक के शव को पेड़ से उतार कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि, मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिरसखेड़ा के जंगल में दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे के पास बुधवार की सुबह एक 30 वर्षीय मंदबुद्धि नेपाली युवक का शव पाखड़ के पेड़ से लटका मिला. पुलिस व फोरेंसिक टीम को शव के पास से नेपाली आधारकार्ड व अरब देश क़तर का पासपोर्ट भी मिला. मृतक युवक की पहचान नरेंद्र सिंह धामी पुत्र रमेश सिंह निवासी जिला बटोती नेपाल के रूप में हुई. मृतक अपने परिवार के साथ आर्टिगा कार से दिल्ली से घर नेपाल जा रहा था.
पुलिस ने पीएम के लिए भेजा शव
परिवार ने बताया कि, मुंडापांडे हाईवे पर हम सुबह 6 बजे पेट्रोल पम्प पर उतरे थे कि यह उसी समय गायब हो गया काफी तलाश करने के बाद भी यह नहीं मिला. आज पुलिस ने शिनाख्त हो जाने के बाद परिजनों को सूचना दी परिजनों ने बताया कि इसने तार के द्वारा पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया की मृतक युवक विदेश में काम करता था. वह दिल्ली से परिवार वालों के साथ कार से नेपाल जा रहा था. परिवार वालों को शक था की यह दिल्ली से नेपाल जाते समय हवाई जहाज में गड़बड़ कर सकता है. इसलिए उसे कार से नेपाल लेकर जा रहे थे. जब कार मुंडा पाण्डेय थाना इलाके में रुकी तो यह युवक भी कार से उतर कर भाग गया था, फिर इसका कुछ पता नहीं चला. आज इसका शव मिला तो इसकी पहचान नरेंद्र सिंह धामी पुत्र रमेश सिंह निवासी जिला बटोती नेपाल के रूप में हुई. परिवार वालों के अनुसार वह मंद बुद्धि था. सुसाइड में आगे की जांच की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: वाराणसी के मदनपुरा में खुला सैकड़ों साल पुराने शिव मंदिर का ताला, इस दिन से शुरू होगी पूजा