Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना इलाके के सक्टु नगला गांव में उस समय पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जब पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने स्पलैंडर बाइक सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की तो इसमें से एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक बदमाश रिजवान के पैर में गोली लग गई.


क्या है पूरा मामला?
इसी के साथ बदमाश रिजवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही मौके से दूसरा बदमाश फहीम उर्फ बादल फरार हो गया, जिसे ढूंढने के लिए पुलिस द्वारा मूंढापांडे के जंगलों में कॉम्बिंग की जा रही है. दोनों ही अपराधियों पर गोकशी के कई मामले दर्ज हैं, रिजवान पर पुलिस ने 15 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था. इस मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी राहुल गिरकर घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. घायलों का उपचार स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया जा रहा है. 


पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार
एसएसपी मुरादाबाद हेमंत कुटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मूंढापांडे क्षेत्र में थाना प्रभारी क्षेत्र में गश्त कर रहे दो बदमाशों के मोटरसाइकिल पर भागने की सूचना मिली. उन्होंने मौके पर जाकर जब उनको रोकने का प्रयास किया, तो वो भागने लगे और इस दौरान मोटरसाइकिल फिसलने से वो गिर गए. पुलिस ने जब उनको पकड़ने का प्रयास किया तो उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया, पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और उसका अन्य साथी मौके से भाग गया, पकड़े गए बदमाश पर पहले से भी गोकशी और आर्म्स एक्ट के मुकदमे हैं.


ये भी पढ़ें:-


Lucknow University Admission 2022: लखनऊ यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट के लिए अब इस तारीख तक करें अप्लाई, इन आसान स्टेप्स से करें रजिस्टर


Ghazipur New: 'कलयुगी मां' ने अपने तीन बच्चों को दिया जहर, हुई मौत, जानिए वजह