UP Politics: अखिलेश यादव के बयान पर जफर इस्लाम का पलटवार, कहा- सपा-बसपा खत्म हो गई शायद उसी को...
Moradabad News: बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व सांसद जफर इस्लाम (Zafar Islam) ने कहा कि मुस्लिम समाज अब धीरे-धीरे पूरे तरीके से बीजेपी की तरफ आ रहा है. बीजेपी सभी समाजों को साथ लेकर चलना चाहती है.
Moradabad News: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद जफर इस्लाम (Zafar Islam) ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर निशाना साधा और कहा कि यूपी से सपा-बसपा खत्म हो गयी शायद उसी को अखिलेश कह रहे हैं कि यूपी से अच्छी चीजें खत्म हो गयी है. उन्होंने संघ प्रमुख के बयान का विरोध करने वालों पर भी हमला किया और कहा कि देश संविधान से चलता है. संविधान के मुताबिक हर नागरिक समान है, न कोई श्रेष्ठ है और न कोई पसमांदा. कुछ लोग कहते हैं कि हमने इस देश पर 600 साल हुकूमत की है लेकिन अब देश संविधान से चलता है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद जफर इस्लाम ने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि उत्तर प्रदेश में कौन सी अच्छी चीजें खत्म हो गई? क्या अखिलेश यादव खुद को और बहुजन समाज पार्टी को अच्छी चीज बता रहे हैं जो उत्तर प्रदेश से खत्म हो चुकी हैं, क्योंकि यह दोनों पार्टियां अपने-अपने परिवार के लिए काम करती थी, जनता के लिए काम नहीं करती थी और अब उत्तर प्रदेश में जनता ने परिवारवाद वाली पार्टियों को खत्म कर दिया है.
पूर्व सांसद जफर इस्लाम ने कहा कि आज देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और उत्तर प्रदेश में पहले विकास नहीं होता था, अब योगी सरकार उत्तर प्रदेश में विकास का कार्य कर रही है और बड़े-बड़े प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश में चल रहे हैं. गंगा क्रूज़ का लाभ आम जनता को मिल रहा है और अखिलेश यादव को कोई लाभ नहीं मिल रहा, शायद इसीलिए वह उसकी बुराई कर रहे हैं.
'बीजेपी सभी समाजों को साथ लेकर चल रही'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मुस्लिम समाज अब धीरे-धीरे पूरे तरीके से बीजेपी की तरफ आ रहा है. बीजेपी सभी समाजों को साथ लेकर चलना चाहती है और हर धर्म और जाति के व्यक्ति को अपने साथ लेकर चलना चाहती है.
संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सपा सांसद डॉक्टर बर्क़ की टिप्पणी पर जफर इस्लाम ने कहा कि अखिलेश यादव हों या सपा के बड़े नेता हों. इन सब का एक ही काम है- कहीं ना कहीं मुस्लिम वोटों का ठेकेदार बनना और उनके वोट का जागीरदार बनना, लेकिन अब मुस्लिम समाज समझ चुका है कि यह लोग उन्हें वोट बैंक के रूप में अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं इसलिए अब मुस्लिम समाज इनके झांसे में आने वाला नहीं है.
बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि इस देश में मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है, जो लोग मुसलमानों को खतरा बताते हैं, वह सपा बसपा और कांग्रेस के नेता हैं. इस तरह के बयान देकर मुस्लिम समाज को डराकर उनका वोट लेना चाहते हैं. हम सब एकजुट होकर एक साथ रहते हैं और हमारी पार्टी में सभी समान है.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि देश में मुस्लिम समाज के कुछ लोग इस तरह की बातें कहते हैं कि हमने इस देश पर 600 साल हुकूमत की है ऐसी बातें अक्सर बातों-बातों में उठकर आती हैं लेकिन इस सब से हटकर आज अगर हम बात करें तो हमारा देश संविधान से चलता है और देश में संविधान ही सबसे बड़ी चीज होती है. सभी को संविधान को मानना चाहिए. संविधान की नजर में ना कोई श्रेष्ठ है और न कोई पसमांदा है. संविधान की नजर में सभी नागरिक बराबर हैं.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: 'गर्व से कहो- हम हिंदू हैं', जानिए- सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्यों किया ये ट्वीट?