Moradabad News: पंखे पर लटका मिला पति का शव तो बेड पर मिली पत्नी की लाश, इलाके में हड़कंप
Moradabad Police: एसएसपी हेमराज मीणा (Hemraj Meena) ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि पति ने पहले पत्नी को मारा और फिर खुद आत्महत्या कर ली है. मामले की जांच की जा रही है.
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) के थाना मझौला क्षेत्र में पति-पत्नी की संदिग्ध मौत से हड़कम्प मच गया है. पति का शव घर के पंखे पर लटका मिला है, जबकि पत्नी का शव बिस्तर पर पाया गया है. सूचना मिलने पर थाना पुलिस के साथ-साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. यह घटना शनिवार रात लगभग साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है.
दरअसल, मझोला थाना इलाके के लाइन पार के गायत्रीनगर में पति-पत्नी की एक साथ मौत की सूचना से इलाके में हड़कम्प मच गया. मृतक व्यक्ति का नाम रवि था और वह सब्जी बेचने का काम करता था, जबकि पत्नी किरण है, जिसका शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
सूचना मिलने पर थाना मझौला पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई और कुछ देर बाद ही एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा भी मौके पर पहुंच गए और एफएसएल की टीम को भी बुला लिया गया. पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इस घटना पर जानकारी देते हुए एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि महिला के शरीर पर कुछ चोट के निशान पाए है, इसलिए हर एंगल से जांच की जा रही है. वहीं मृतका के भाई ने मृतका के देवर पर अपनी बहन को मारने का आरोप लगाया है.
एसएसपी हेमराज मीणा के मुताबिक प्रथम दृश्य लग रहा है कि पति ने पहले पत्नी को मारा और फिर खुद की आत्महत्या कर ली है, जांच की जा रही है जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं और आगे की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:-