Moradabad News: मुरादाबाद (Moradabad) पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के पशुधन एवं दुग्ध विभाग मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh) ने ट्विन टावर (Twin Tower) के गिराए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उसको भ्रष्टाचार की इमारत कहा तो वहीं अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए इसको अखिलेश के लिए सबक बताया. साथ ही ट्विन टावर के गिरने पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी कि ये तो भ्रष्टाचार की देन है. 


मंत्री ने दी ये प्रतिक्रिया
ट्विन टावर के गिरने पर अपनी प्रतिक्रिया में बोले मंत्री ने कहा कि ये तो भ्रष्टाचार की देन है, पैसे को कैसे-कहां खपत करेंगे. अब शुद्धता इतनी है कि हमारी सरकार में यदि कोई अधिकारी, कर्मचारी जनता का व्यक्ति 1 लाख रुपए से ज्यादा की खरीद करेगा तो उसको हिसाब देना पड़ेगा और वो हिसाब ब्लैक मनी आदमी फाइव स्टार होटल में तो कुछ कर सकता है लेकिन अब बिना सिस्टम से कुछ खरीद नहीं सकता. यही शुद्धता और शिष्टाचार है.


अखिलेश यादव को लेकर दी ये प्रतिक्रिया 
ट्विन टावर गिराने पर मंत्री ने आगे कहा कि ये तो अच्छा है कि भ्रष्टाचार खत्म हो रहा है. वहीं जब उनसे केशव प्रसाद मौर्य के पूर्व की सपा सरकार में हुए भ्रष्टाचार के टावर वाले बयान पर अखिलेश के दिए बयान के बारे में पूछा तो उनका कहना है कि केशव प्रसाद ने जो कहा है वो ठीक ही कहा है. भारतीय जनता पार्टी में न्याय सबको तुष्टिकरण किसी को नहीं, जो गलती करेगा उसको दंड मिलेगा. जांच के बाद कार्रवाई होती है, इसी के साथ भ्रष्टाचारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं अखिलेश यादव के लिए उनका कहना है कि अखिलेश यादव के लिए ये अच्छा संदेश है.


ये भी पढ़ें:-


बलरामपुर जेल में बच्चे के जन्म के बाद हुआ छठी पूजन, फूलों से सजाई गई जेल, गाए मंगल गीत


UP News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी आज लखनऊ पहुंचेगे, चारबाग स्टेशन पर होगा स्वागत