Moradabad News: कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अमरोहा की गौशाला में हुई 61 गायों की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बड़ों को बचाने के लिए छोटे लोगों का नाम आगे किया गया है. दरअसल, अमरोहा की गौशाला में गुरुवार शाम हुई पांच दर्जन से भी अधिक गायों की मौतों को लेकर हड़कम्प मचा हुआ है. जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पशुधन मंत्री को भी अमरोहा भेजा है.


'बड़ों को बचाने के लिए छोटे लोगो को फंसाया जा रहा'
कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी शुक्रवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने मुरादाबाद पहुंचे थे जहां पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि चाहे कार्यवाही ताहिर, अनस या किसी और के खिलाफ की जा रही हो, ये निश्चित है कि बड़ो की गर्दन बचाने के लिए छोटे लोगो को फंसाया जा रहा है. अब ये जांच का विषय है कि गोशाला के नाम पर चारा कौन लोग खा रहे है, जिससे कि इतनी गायों की मौत एक साथ हो गई. उन्होंने देखा है मरी हुई गाय के साथ डीएम फोटो खिंचा रहे थे.


'तिरंगा कांग्रेस के दिल में है'
वही केंद्र सरकार की तिरँगा यात्रा पर बोलते हुए कहा कि जिनके पूर्वजो ने तिरंगा का विरोध किया था. आज उनके दिलों में बड़ा प्यार उमड़ आया है, पता नहीं क्यों और जहां तक कांग्रेस की बात है न वो इस तिरंगा यात्रा का समर्थन करती है और न ही विरोध, क्योकि तिरंगा कांग्रेस के दिल में है.


ये भी पढ़ें:-


Petrol-Diesel Price in UP Today: यूपी में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, जानें- आज क्या है प्रमुख शहरों में तेल के भाव


Kisan Samman Nidhi: सोनभद्र में सांसद और विधायक बेटे समेत परिवार उठा रहा किसान सम्मान निधि का लाभ, छिपाई अपनी पहचान