Moradabad News: मुरादाबाद में महिला प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, टीएमयू गेस्ट हाउस में मिली लाश
UP News: तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) में एक महिला एसोसिएट प्रोफेसर की गेस्ट हाउस में लाश मिली है. महिला ने बीते 11 जून को जॉइनिंग की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![Moradabad News: मुरादाबाद में महिला प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, टीएमयू गेस्ट हाउस में मिली लाश Moradabad news Dead body of female professor of Tirthankar Mahavir University found police started investigation ann Moradabad News: मुरादाबाद में महिला प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, टीएमयू गेस्ट हाउस में मिली लाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/02/43113ef745bb1b1874fbe4bfef1959431719892515745898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Moradabad News: उत्तर प्रदेश मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) में एक महिला एसोसिएट प्रोफेसर की गेस्ट हाउस में लाश मिली है. महिला की लाश गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 103 में फर्श पर पड़ी हुई थी और पास में नशे की दवाएं थी और एक चाकू मिला है. पुलिस इसे आत्म हत्त्या का मामला मान रही है. संदेह के आधार पर मोबाइल CDR और CCTV देखे जा रहे हैं. महिला एसोसिएट प्रोफेसर रेवाड़ी (हरियाणा) की रहने वाली थी.
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि टीएमयू के पैथॉलाजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अदिति मेहरोत्रा (30) का शव यूनिसर्विटी कैंपस में उनके रूम में मिला है. सुबह उनके दरवाजा नहीं खोलने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस को बुलाया था. पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो अंदर डॉ. अदिति बेसुध पड़ी हुई थीं. उनके पास में ही कुछ दवाएं थीं और एक चाकू भी था. माना जा रहा है कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने इन्हीं दवाओं को खाकर आत्महत्या की है.
11 जून को की थी जॉइनिंग
एसपी सिटी का कहना है कि हो सकता है की रूम में मिले चाकू से उन्होंने खुद पर वार करने की कोशिश की हो. डॉ. अदिति मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी में मॉडल टाउन की रहने वाली थीं. मुरादाबाद के टीएमयू से पहले वह हापुड़ जनपद में मेडिकल कॉलेज में जॉब करती थीं. 11 जून को ही उन्होंने मुरादाबाद स्थित TMU में पैथॉलाजी विभाग में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर जॉइन किया था. इसके बाद से डॉ. अदिति TMU कैंपस में ही गेस्ट हाउस में 103 नंबर कमरे में रुकी हुई थीं.
अदिति के पिता डॉ. नवनीत मेहरोत्रा भी डॉक्टर हैं. बेटी की लाश यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में मिलने की सूचना पर वो रेवाड़ी से मुरादाबाद पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि बेटी की तबियत खराब चल रही थी रात में अदिति को कॉल किया था, लेकिन अदिति ने कॉल रिसीव नहीं की थी उन्हें लगा कि बेटी शायद सो गई है इसलिए कॉल रिसीव नहीं कर रही है. सुबह 8.30 बजे फिर से परिवार के लोगों ने अदिति को कॉल किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ. आज सुबह 8.45 बजे परिवार के लोगों ने TMU में वॉर्डन को कॉल करके अदिति का हालचाल पूछा. इसके बाद एक स्टाफ अदिति के कमरे पर गया तो उसने देखा कि कमरे में बेड के बराबर में फर्श पर अदिति बेसुध पड़ी थीं.
पति से हो गया था तलाक
जानकारी के अनुसार डॉ. अदिति की शादी हो चुकी थी. लेकिन पति से उनका तलाक हो गया था. उनके कमरे में मिली दवा की गोलियां नशे की बताई जा रही हैं. माना जा रहा है कि इन्हीं गोलियों को खाने की वजह से उनकी मौत हुई है. हालांकि मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी. घटना के बाद TMU के मीडिया प्रभारी डॉ एम पी सिंह ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि डॉ. अदिति मल्होत्रा पुत्री डॉ. नवनीत कुमार निवासी रेवाड़ी (हरियाणा) जो कि तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर 11.06.2024 से कार्यरत थी.
अदिति के पारिवारिक मित्र का फ़ोन गेस्ट हाउस के स्टाफ के पास आया कि डॉ. अदिति फ़ोन नहीं उठा रही है. तब गेस्ट हाउस के स्टाफ ने कमरे पर जाकर चेक किया तो कमरा अन्दर से बंद था और दरवाजा खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने स्टूल लगा कर कमरे के रोशन दान से अन्दर झांका तो देखा कि डॉ. अदिति बेड से नीचे पड़ी हैं. तत्काल ही गेस्ट हाउस स्टाफ ने सुरक्षा अधिकारी को इसकी सूचना दी और सुरक्षा अधिकारी ने निदेशक प्रशासन, अभिषेक कपूर को इस घटना के बारे में अवगत कराया. अभिषेक कपूर ने प्रभारी निरीक्षक, थाना पाकबड़ा को सूचित किया तथा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वीडियोग्राफी कराते हुए गेट तुड़वाकर देखा तो पता चला कि डॉ. अदिति की मृत्यु हो चुकी है. पाकबड़ा पुलिस घटना की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Basti News: बस्ती में शुगर मिल प्रबंधन के खिलाफ फूटा कर्मचारियों का गुस्सा, DM से की शिकायत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)