Moradabad: तांत्रिक गतिविधियों के लिए टोकना पड़ा महंगा, दोस्त ने धारदार हथियार से युवक को उतार दिया मौत के घाट
UP News: यूपी के मुरादाबाद में एक दोस्त को अपने दोस्त की तांत्रिक गतिविधियों को टोकने और मेहनत करके नौकरी करने को समझाना भारी पड़ गया. जिसके बाद तांत्रिक दोस्त ने युवक को मौैत के घाट उतार दिया.
Moradabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) के भगतपुर थाना इलाके में एक दोस्त को अपने दोस्त की तांत्रिक गतिविधियों को टोकने और मेहनत करके नौकरी करने को समझाना भारी पड़ गया. दरअसल, दोनों दोस्त खेत में बैठ कर शराब पी रहे थे तभी दोनों दोस्तों में तांत्रिक गतिविधियों को छोड़ मेहनत से काम करने को लेकर हुई तीखी नोंकझोंक में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की जान ले ली. तांत्रिक दोस्त ने अपने दोस्त को शराब के नशे में ही खेत में रखे धारदार हथियार से सर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद हत्यारा दोस्त नजदीक के ही अपने धान के खेतो में कई दिनों तक छुपा रहा.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और परिजनों से तांत्रिक दोस्त के गायब होने की जानकारी मिली तो शक के आधार पर उसकी खोजबीन कर खेत में छिपे तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद आरोपी तांत्रिक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया कि कैसे उसने अपने दोस्त को मौत के घात उतारा. पूरे मामले का एसपी ग्रामीण संदीप कुमार ने खुलासा करते हुए जानकारी दी कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
दरअसल, यह पूरा मामला मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के बढ़ापुर मझरा कुरी गांव का है जहां ढाबे पर काम करने वाले दोस्त ने गांव के ही तांत्रिक गतिविधियों को करने वाले अपने दोस्त को बुलाया और साथ में बैठकर खेत में दोनों दोस्त शराब पीने लगे. तभी ढाबे पर काम करने वाले मृतक दोस्त ने बस इतना कह दिया कि तुम मेहनत का काम किया करो, तांत्रिक बनकर लोगों को बेवकूफ बनाते हो, लोगो का पैसा लूटते हो. बस इतना कहते ही दोनों दोस्तों में कहासुनी होने लगी और तांत्रिक दोस्त को बुरा लग गया. जिसके बाद दोस्त ने खेत में रखे धारदार हथियार से वार कर उसकी जान ले ली और फिर नजदीक में ही अपने खेतों के पास जाकर छिप गया. अगले दिन जब ग्राम प्रधान ने खेत में शव पड़ा देखा तो मृतक के परिजनों को सूचना दी गई.
पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण संदीप कुमार ने बताया कि मृतक बढ़ापुर मझरा गांव का रहने वाला है. जहां इसका शरीर खेत पर पड़ा मिला तो गांव के प्रधान ने इसकी पहचान की और मृतक के भाई को सूचना दी कि आपका भाई घायल पड़ा हुआ है, जहां से इसको अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने इसको मृत घोषित कर दिया था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:-
IAS PCS Transfer: उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 IAS और 10 PCS अफसरों के तबादले
Income Tax Raid: यूपी में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 22 जगहों पर आयकर विभाग ने मारा छापा