UP News: मुरादाबाद में फर्जी यूट्यूबर डॉक्टर ने बनाई करोड़ों की संपत्ति, स्वास्थ्य विभाग के छापे के बाद फरार
Moradabad News: मुरादाबाद में एक फर्जी झोला छाप डॉक्टर पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. स्वास्थ्य विभाग ने अब्दुल्लाह पठान नाम के फर्जी यूट्यूबर डॉक्टर के अस्पताल पर छापामार कार्यवाही की है.
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में स्वास्थ्य विभाग ने एक फर्जी डॉक्टर के अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई की है. अब्दुल्लाह पठान नाम के फर्जी यूट्यूबर डॉक्टर के अस्पताल पर छापामार कार्यवाही की गई है, जो पुलिस और प्रशासन की आंखों का तारा बना हुआ था और देश भर में सोशल मीडिया के जरिए अपने आपको डॉक्टर बता कर लोगों का ईलाज करता था.
बताया जा रहा है कि यह फर्जी डॉक्टर मरीजों के वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट कर बड़े-बड़े दावे भी किया करता था और अपने इस धंधे से कुछ ही सालों में उसने करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली थी. स्वास्थ्य विभाग को इसके अस्पताल से बिना नाम और मार्क की दवाइयां बड़ी तादाद में मिली हैं. फिलहाल छापामार कार्यवाही के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील कर दिया है और झोला छाप डॉक्टर अब फरार बताया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने ज़ब्त की गयी दवाइयों को जांच के लिए भेज दिया है.
यूट्यूबर डॉक्टर पर हुई स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के कुन्दरकी इलाके के प्रसिद्ध यूट्यूबर कथित डॉ अब्दुल्ला पठान के दवाखाने पर स्वास्थ्य विभाग, ड्रग विभाग, आयुर्वेद विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर दवाइयों के सेंपल कलेक्ट किए हैं. अधिकारियों का कहना है कि सैंपलों को लैबोरेट्री भेजा जाएगा और जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यूट्यूब वीडियो देख दूरदराज से आते थे रोगी
दरअसल कुन्दरकी नगर में लंबे समय से अब्दुल्ला पठान नाम के यूट्यूबर की ओर से एक कथित दवाखाना संचालित किया जा रहा था. जिसमें देश भर से लोग यूट्यूब पर वीडियो देखकर कुन्दरकी आते थे और दवाई लेते थे. स्वास्थ्य विभाग को लगातार कथित दवा खाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी. एसीएमओ डॉ संजीव बेलवाल का कहना है की लंबे समय से लोगों की शिकायत मिल रहीं थीं. जिसका संज्ञान लिया गया है. एसीएमओ डॉ संजीव बेलवाल के अनुसार फिलहाल मौके से दवाइयों के सैंपल लिए गए हैं, जिस पर किसी भी कंपनी का नाम नहीं है.
2 साल पहले शुरू किया डॉक्टर का काम
बताते चलें की यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान को अक्सर अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर चर्चा में रहने की आदत है. वह पहले तो भारी वजन उठाकर ट्रक, ट्रैक्टर-ट्राली, बस आदि को खींचते हुए वीडियो बनाते थे लेकिन उन्होंने लगभग 2 वर्ष पूर्व डॉक्टर का काम शुरू कर दिया था. वीडियो के माध्यम से देश भर से इनके दवाखाने पर लोग दवाई लेने आने लगे. चंद दिनों में ही अब्दुल्ला पठान नाम का यह दवाखाना काफी चर्चित हो गया था. सोशल मीडिया में अब्दुल्लाह पठान के ऐसे कई वीडियो हैं. जिसमें वह अधिकारियों और पुलिस वालो के साथ मंच साझा करता दिखाई देता है. इतना ही नहीं विधायक लिखी गाड़ी का इस्तेमाल वह नेताओं की तरह करता नजर आया. वहीं कई पुलिस वाले इसकी दवाई लेने के बाद ठीक होने का दावा भी सोशल मीडिया में करते दिखाई दिए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अब इस कथित डॉक्टर की पूरी कुंडली खंगालने में जुट गया है.
यह भी पढ़ेंः
UP Free LPG Cylinders: दिवाली पर सीएम योगी का तोहफा, सरकार ने की साल में दो सिलेंडर मुफ्त देने की तैयारी