Moradabad Latest News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद (Moradabad) के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कलेक्ट्रेट जा रहे प्रेमी जोड़े को हिंदू युवा वाहिनी (Hindu Yuva Vahini) के पदाधिकारियों ने रोक कर पुलिस को सौंप दिया है. जहां हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि युवक, युवती को लुधियाना से भगा कर लेकर आया है. अपना नाम बदलकर युवती से कोर्ट मैरिज कर रहा है. हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है.


सिविल लाइंस पुलिस युवक-युवती को अपने साथ लेकर महिला थाने पहुंची. पूरे मामले की जानकारी हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने युवती के परिजनों को दी है. युवती के परिजन सूचना पाकर मुरादाबाद पहुंचे जहां परिजन युवती को समझा-बुझाकर अपने साथ वापस लेकर जा रहे हैं.


महिला थाने में पुलिस द्वारा युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. युवक से सिविल लाइन पुलिस द्वारा पूछताछ कर आगे की कार्रवाई जा रही है. बता दें कि मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइंस इलाके में उस समय हड़कंप मच गया. जब हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने प्रेमी जोड़े को कोर्ट शादी करने जाने से पहले रोक दिया. जहां हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद सिविल लाइंस पुलिस को मामले की सूचना दी गई. 


सिविल लाइंस पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रेमी जोड़े को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने पहुंच गई. जहां पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. वहीं हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने युवती के परिजनों को मामले की सूचना दी.


जानकारी मिलते ही परिजन मुरादाबाद आ गए जहां युवती को समझा-बुझाकर परिजन अपने साथ वापस लेकर जा रहे हैं. युवक के ऊपर हिंदू युवा वाहिनी की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है.


हिंदू युवा वाहिनी ने लगाया लव जिहाद का आरोप


हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा द्वारा बताया गया कि मुस्लिम युवक ने अपना नाम बदलकर एक युवती को सोशल मीडिया साइट के जरिए प्रेम जाल में फंसा कर मुरादाबाद बुला लिया था. जिसकी जानकारी जैसे ही हिंदू युवा वाहिनी को हुई तो कोर्ट मैरिज को जा रहे प्रेमी जोड़े को रोका गया और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में लेकर थाने पहुंच गई. जहां से युवती के परिजन आकर युवती को अपने साथ वापस ले गए.


सीओ सिविल लाइन सागर जैन का कहना है कि एक महिला के संबंध में जानकारी मिली है जिसकी जनपद लुधियाना में गुमशुदगी का केस दर्ज है. वह मुरादाबाद आ गई थी और एक युवक के साथ मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाना चाह रही थी.


उसी बीच क्योंकि यह मामला दोनों अलग समुदाय से है और वहां पर गुमशुदगी दर्ज है. जब हमें पता लगा तो उनके परिवार वालों से संपर्क किया गया. उनके परिवार जन आ चुके हैं और महिला को परिजनों को सौंपने का काम किया जा रहा है. 


युवक मुरादाबाद जनपद का ही रहने वाला है. दोनों पंजाब में ही मिले थे. यह लोग पहले भी वहां मिल चुके हैं. ऐसा संज्ञान में आया है. हिंदू युवा वाहिनी के कुछ लोगों ने यह शिकायत की थी तो पुलिस ने उसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है.


इसे भी पढ़ें:


हनुमान जयंती पर हिंसा: आरएसएस नेता भैयाजी जोशी ने की योगी सरकार की तारीफ, पाकिस्तान के रिएक्शन पर दिया ये जवाब


UP News: चुनावी वादों को पूरा करने में जुटी बीजेपी सरकार, कैबिनेट की बैठक में सीएम योगी ने दिए कई अहम निर्देश