Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक युवती को घर से अगवा करने की कोशिश की गई. विरोध करने पर हमलावरों ने युवती के मां-बाप और भाई को गोली मार दी. ये घटना मूंढापांडे थाना इलाके के शिवपुरी गांव की है. गोली लगने से घायल हुए युवती के माता पिता और भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि युवक और युवती अलग अलग समुदाय के हैं. इस मामले में पहले भी एक मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमे आरोपी फरार है. घटना की जानकारी होने पर मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज -जी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हालचाल भी पूछा है.
जिला अस्पताल में भर्ती युवती के पिता सुनील कुमार ने बताया कि वह मूंढापांडे के शिवपुरी गांव के रहने वाले हैं. कंधे में गोली लगने के बाद सुनील को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है. उन्होंने बताया कि बुधवार को रात में हमलावर घर में घूंसे जिन्हें वह पहचानता है पहले भी आरोपी उसकी शादीशुदा बेटी को संभल जनपद से भगा ले गया था जिसका उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर सख्त कार्यवाही नहीं की आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं.
बीती रात इन बदमाशों ने उनकी छोटी बेटी को अगवा करने की कोशिश की. लड़की के पिता सुनील का कहना है कि उनकी आंख खुल गई और वो बदमाशों से भिड़ गए. उन्होंने देखा कि बदमाश उनकी बेटी को उठाकर ले जा रहे थे. तभी उनका बेटा उनका बेटा प्रदुम सिंह और पत्नी प्रभा देवी भी बदमाशों से भिड़ गईं. अपने इरादों में नाकाम होने पर और खुद को फंसा देखकर बदमाशों ने गोली चला दी. प्रदुम सिंह को सीने में गोली लगी है, जबकि सुनील कुमार को कंधे और प्रभा देवी के पैर में गोली लगी है.
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
सुनील कुमार ने कहा कि उन्होंने हमलावरों को पहचान लिया है. इनमें मुस्लिम, आले हसन, नन्हें उर्फ अब्दुल और सुलेमान शामिल हैं. सभी शिवपुरी गांव के ही रहने वाले हैं. सुनील कुमार ने बताया कि उनकी बेटी की शादी संभल जिले में बहजोई थाना क्षेत्र में हुई है. आरोपियों ने तीन माह पहले ससुराल से उसका अपहरण कर लिया था. युवती के पिता का आरोप है कि उस समय बहजोई पुलिस ने कार्रवाई की होती तो आरोपियों की हिम्मत दोबारा न होती.
मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है जिन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं उनके खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज किया गया था एक लड़के और लड़की का मामला चल रहा था. घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.