Moradabad News: मुरादाबाद में भीड़ ने बच्चा चोर समझकर पुलिस के सामने बेरहमी से दो लोगों को पीटा, अब होगा एक्शन
UP News: मुरादाबाद में भीड़ ने दो व्यक्तियों पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगाते हुए दोनों को जमीन पर गिराकर बेरहमी के साथ पिटाई की. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई की बात कर रही है.
Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद (Moradabad) के थाना भोजपुर क्षेत्र में भीड़ ने दो व्यक्तियों पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगाते हुए उनके साथ तालिबानी सजा देने की घटना को अंजाम दिया है. भीड़ ने दोनों को जमीन पर गिराकर बेरहमी के साथ पुलिस की मौजूदगी में जमकर पीटा है. हंगामे की सूचना पर थाना भोजपुर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई और पुलिस ने भीड़ के चंगुल से घायलों को कब्जे में लेना चाहा तो पुलिस के सामने ही फिर से दोनों की बेरहमी से पिटाई कर डाली.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला मुरादाबाद के भोजपुर इलाके का है. जहां भीड़ में मौजूद दो व्यक्तियों पर पहले बच्चा चोरी का आरोप लगाया गया. फिर जमीन पर गिराकर बेरहमी से घसीट-घसीटकर पीटा. भोजपुर इलाके के सरदार नगर अटरिया में ग्रामीणों की भीड़ द्वारा दो लोगों को तालिबानी सजा सुनाते हुए उनकी सार्वजनिक रूप से पिटाई कर दी. भीड़ ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का आरोप लगाते हुए पहले दोनों को बंधक बनाया और फिर ग्रामीणों ने उन्हें उस वक्त तक पीटा जब तक वो बेहोश नहीं हो गए.
मारपीट करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
हंगामे की सूचना पर थाना भोजपुर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई और भीड़ के चंगुल से घायलों को कब्जे में लेना चाहा तो पुलिस के सामने ही फिर से दोनो की बेरहमी से पिटाई कर डाली. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को बचाया. ये पूरा घटनाक्रम वहा मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, इस घटना का संज्ञान लेते हुए सीओ ठाकुरद्वारा अपेक्षा निम्बोडिया ने बताया कि कुछ लोगों ने बच्चा चोरी की झूठी खबर फैला कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है. इस तरह की कोई घटना नही है और मारपीट करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
Hotel Levana Fire News: लखनऊ के लेवाना होटल में लगी आग पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Lucknow Hotel Fire: लखनऊ में भीषण आग के बाद सिविल अस्पताल में 7 लोग अभी तक भर्ती, 2 की मौत