Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) की थाना कटघर पुलिस ने एक ऐसे फर्जी फूड इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है जो शहर के नॉनवेज होटलों पर अधिकारी बनकर रॉब गांठ कर उगाही करने का काम कर रहा था. खाद्य सुरक्षा विभाग की शिकायत पर मौके से फर्जी फूड इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसके आधार पर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कटघर थाना इलाके की पीतल बस्ती स्थित शाहिद चिकन बिरयानी की दुकान पर खाने के आइटम चेक करने पहुंचे एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध मानते हुए होटल मालिक ने मुरादाबाद फूड डिपार्टमेंट को सूचना दी कि आपके विभाग के एक फूड इंस्पेक्टर यहां पर खाने के सामान की जांच कर रहे है, जिस सूचना पर विभाग ने मौके से विपिन कुमार भटनागर नाम के व्यक्ति को कटघर पुलिस की सुपुर्दगी में दिया है. ये व्यक्ति फर्जी फूड इंस्पेक्टर बन कर शहर के नॉन वेज होटलों पर जाकर उन पर रुबाब दिखा कर उनके सामान की चेकिंग करने के नाम पर उगाई करने का काम कर रहा था.


यह भी पढ़ें:- UP Politics: क्या अवैध कब्जे पर बना है अयोध्या में सीएम योगी का मंदिर? अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा


आरोपी को किया गया गिरफ्तार
होटल मालिक ने इस फर्जी फूड इंस्पेक्टर की वो वीडियो भी सौंपी है जिसमे ये सौदेबाजी करता हुआ साफ नजर आया है. वहीं सीसीटीवी भी है जिसमें उक्त व्यक्ति होटल में बैठा हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे जेल भेजा जा रहा है. इस मामले में जानकारी देते हुए मुरादाबाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार में बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कोई व्यक्ति फूड इंस्पेक्टर बन कर खाने के होटलों से अवैध उगाई कर रहा है. जिसे ट्रेस करते हुए एक बिरयानी की दुकान से रंगे हाथ पकड़ा था, इसके पास से कुछ रुपये भी बरामद हुए है और दुकानों से लिये गए सेंपल भी मिले है. आरोपी का नाम विपिन भटनागर बताया गया है.


यह भी पढ़ें:- अंकिता मर्डर केस में बड़ा अपडेट, 5 दिन बाद मिला पीड़िता का शव, पिता और भाई ने की शिनाख्त