Moradabad News: अपहरण और गोलीबारी के बाद 2 बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर लगी गोली
UP News: मुरादाबाद पुलिस ने अपहरण और गोली बारी करने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को बदमाशों के पास से हथियार बरामद हुए हैं.
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में महिला को अगवा करने के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. दोनों तरफ से हुई फायरिंग की घटना में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है और एक सिपाही भी घायल हुए है. दोनो घायलों का उपचार मुरादाबाद के जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस बाकी के आरोपियों की भी तलाश कर रही है.
मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे इलाके में हवाई पट्टी के पास पुलिस रात्रि में गश्त कर रही थी. तभी एक बाइक पर दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिए. पुलिस ने जब उनको रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगे. पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो सड़क पर बारिश से कीचड़ होने की वजह से बाइक फिसल गई जिसके बाद दोनों बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसमे एक हेडकांस्टेबल के गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश महफूज़ के पैर में गोली लग गयी जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरा बदमाश भूरा को भी पुलिस ने धर दबोचा. हेडकांस्टेबल और महफूज़ को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए दोनो बदमाश मूंढापांडे में युवती को अगवा करने वाली घटना में शामिल थे.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरी में बीते बुधवार की देर रात एक युवती को अगवा करने गए 6 बदमाशों ने परिजनों के विरोध करने पर 3 लोगों को गोली मार दी थी. जिसके बाद से पुलिस इन बदमाशों की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी.पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों महफूज़ और भूरा को पकड़ा है. दोनों ने युवती को अगवा करने वाली घटना में शामिल होना कबूल किया है. इनके पास से दो तमंचे बरामद किए है. घटना का मुख्य अभियुक्त मुस्लिम और उनके बाकी साथी अभी फरार चल रहे है.
एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल ने बताया कि 26/27 की रात्रि में युवती को अगवा करने के प्रयास और तीन लोगों पर फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश के लिए पांच पुलिस की टीमों को लगाया गया था आज पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके नाम महफूज और भूरे हैं इनके पास से अवैध शास्त्र भी बरामद हुए हैं. दूसरे जो बाकी आरोपी हैं उनकी भी पहचान हो गई है हर किसी आरोपी पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें: यूपी में BJP की हार पर पहली बार उमा भारती ने तोड़ी चुप्पी, कहा- '...दोष नहीं दिया जाना चाहिए'