Moradabad News: उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने गोकशी के दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबकि दोनों आरोपियों ने बीते 24 मई को एक गो हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और काटने का समान बरामद किया है. पाकबड़ा थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस दोनों बदमाशों की लंबे समय से तलाश कर रही थी.
पुलिस का कहना है कि इन दोनों ने 24 मई को एक गो हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक ये दोनों आरोपी एक मोटर साईकिल पर सवार होकर जा रहे थे. पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने आत्म रक्षा में फायरिंग की तो गोली इन आरोपियों के टांग में लगी जिसके बाद यह घायल हो गए और पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घायलों के पास से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं.
अमरोहा का रहने वाले हैं दोनों बदमाश
पुलिस के मुताबिक इसी पाकबड़ा थाना इलाके के लालपुर गंगवारी मे डिंगरपुर रोड पर पुलिस की इन बदमाशों से मुठभेड़ हुई है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशो के नाम मोहम्मद आमिर और जुनैद हैं जो अमरोहा जनपद के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर दो अवैध तमंचे दो जिंदा कारतूस दो खोखे और गौ काटने के उपकरण बरामद किए हैं, पुलिस की माने तो ये लोग पिछले काफी समय से गौ काटने का काम कर रहे थे. दोनों आरोपी अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र के पायती कला गाँव के रहने वाले हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि बदमाशों के ठीक हो जाने पर आगे की पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी में ताल ठोंक रहे ये 6 उम्मीदवार, जानें- किसमें कितना दम?