Moradabad News: फर्जी कॉल सेंटर में पुलिस का छापा, 9 लोगों को किया अरेस्ट, नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी
UP News: मुरादाबाद पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर में कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को अरेस्ट किया है. ये नौकरी दिलाने ने नाम बेरोजगारों से ठगी करते थे. जालसाजों के कब्जे 10 सिम कार्ड जरूरी समान बरामद हुआ है.
Moradabad News: उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मार कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गैंग बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था. यह लोग अमरोहा में अपना जाल बिछाए थे और सोमवार को मुरादाबाद नगर कोतवाली क्षेत्र की एक बैंक में खाता खुलवाने के लिए आए थे. इस दौरान गैंग के दो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इसके बाद अन्य सभी कुल 9 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से 10 सिम कार्ड, 12 आधार कार्ड, 8 पैन कार्ड, दो लैपटॉप समेत काफी सामान बरामद किया है.
एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा ने बताया कि यह लोग सीधे-साधे बेरोजगार युवकों का डाटा वेबसाइट से चुराकर उन्हें फोन कॉल करते थे और उन्हें नौकरी देने के बहाने ठगते थे. यह कभी बेरोजगार युवकों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500 रुपये खाते में डलवा लेते थे तो कभी मेडिकल और इंटरव्यू के नाम पर उनसे 2000 से 3000 हजार रुपये अपने फर्जी बैंक अकाउंट में जमा करा लेते थे. पैसा लेने के बाद यह उन्हें फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र भी जारी कर देते थे. फर्जी आधार कार्ड बनाकर यह लोग सीधे-साधे गांव के लोगों को गुमराह कर उनके नाम से बैंक में अकाउंट खुलवा लेते थे और फिर बेरोजगार युवकों से उन बैंक खातों में पैसा डलवा लेते थे.
बेरोजगारों को बनाते थे शिकार
बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर यह ठगी का काम करते थे जिन लोगों के नाम से यह बैंक अकाउंट खुलवा लेते थे उन्हें भी लालच देते थे और फिर उस बैंक अकाउंट को दूसरे लोगों को हैंडोवर कर देते थे और इस तरह यह लोग ठगी का काम संगठित रूप में संचालित कर रहे थे . कॉल सेंटर की आड़ में यह लोग बेरोजगार नौजवानों को ठगने का काम बड़े पैमाने पर कर रहा थे. इन सभी के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election Results: अभिनेता-अभिनेत्री में किसका होगा मंगल, आज होगा फैसला, NDA और INDIA में मुकाबला