Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस की सर्विलांस टीम ने गुमशुदा 201 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए हैं, इन मोबाइलों की कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है. खोए मोबाइल पाकर लोगों का चेहरा खिल उठे, लोगों ने इसके लिए पुलिस टीम को धन्यवाद दिया. मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीना ने खुद इस कार्रवाई की संबंध में जानकारी दी है.


मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि लोगों के मोबाइल अलग-अलग जगहों पर गिर गए थे. शिकायत आने पर इसको लेकर अभियान चलाया गया. सर्विलांस सेल टीम ने विभिन्न राज्यों व विभिन्न जनपदों से इन मोबाइलों को बरामद किया है.  सर्विलांस सेल की मेहनत से गायब हुए 201 मोबाइल बरामद हुए हैं. पुलिस ने टीम मोबाइल मालिकों को बुलाकर मोबाइल वापस लौटा दिये हैं. गुमशुदा मोबाइल पाकर चेहरे खिल गए. लोगों ने मोबाइल मिलने पर पुलिस का आभार जताया है.


40 लाख की कीमत के मोबाइल बरामद
एसएसपी हेमराज मीना ने बताया है कि अपराध पर अंकुश को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. आए दिन मोबाइल गुम होने, चोरी की घटनाएं सामने आती है. बदमाशों द्वारा ऐसे मोबाइल का उपयोग भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में किया जा रहा है. इन बातों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने चोरी किए गए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया. 


सर्विलांस के जरिए और थानों के सहयोग से जिले के कई स्थानों से 201 मोबाइल फोन बरामाद किए हैं. सभी फोनों की कीमत 40 लाख रुपये है. उन्होंने ने बताया है कि फोन बरामदगी के बाद पीड़ितों का पता लगाकर उन्हें सौंप दिया है. अपने गुमशुदा मोबाईल फोन मिल जाने पर लोगो ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया और कहा की हम तो उम्मीद ही छोड़ चुके थे की खोया हुआ मोबाईल कभी मिल भी पायेगा.


ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में खेत में पानी लगाने को लेकर हुआ विवाद, तीन युवकों को मारी गोली, 2 की मौत