Moradabad News: घुसपैठ को लेकर सेना के बारे में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asduddin Owaisi) के आपत्तिजनक बयान पर सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन (S T Hasan) ने कहा कि उनका बयान तंज के रूप में है इसे अन्यथा न लिया जाए. उन्होंने आगे कहा ''मेरा यह मानना है कि सेना अपना काम अच्छे से कर रही है, हमें अपनी राजनीति में सेना को नहीं घसीटना चाहिए. मैं मानता हूं कि बॉर्डर पर अब कोई घुसपैठ नही हो रही है, वहां सेना मुस्तैद है.''
जिहाद को लेकर ये बोले सांसद
सपा सांसद ने पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल के गीता में जिहाद वाले बयान पर कहा कि अधर्म के खिलाफ जिहाद तो हर धर्म में बताया गया है. यह इंसानियत के लिए लड़ी जाने वाली जंग है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता के इस बयान से गुजरात में बीजेपी को फ़ायदा होगा. हमें अफसोस इस बात का होता है कि जो लोग धर्म को ठीक से नहीं समझते, नहीं जानते हैं उसमें हम लोग भी हैं, जो धर्म की किताबों में लिखा गया है, वो हम समझते हैं कि वो सही लिखा हुआ है और वो सच है.
सपा सांसद ने कहा कि जिहाद को लोगों ने असल में ये प्रोपोगेंडा कर दिया कि जिहाद का मतलब ये है कि आप मुसलमान बनाने के लिए जंग लड़ लो, मार डालो दूसरे को, जिहाद ये नहीं है. जिहाद नाइंसाफी और अधर्म के खिलाफ जंग है. जिहाद गरीबों की मदद करने को कहते हैं, ये तमाम चीजें जो इंसानियत की हैं वो भी एक तरह की जिहाद हैं, तो हम आदमी को ये नहीं समझना चाहिए कि जिहाद का मतलब जंग ही करना है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
इस दौरान उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले की जितनी सराहना की जाए वो कम है, इसकी सख्त जरूरत थी, हेट स्पीच हमारे देश में अब जरूरत से कुछ ज्यादा ही हो रही हैं, और मैं समझता हूं कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से देश के भविष्य अब कोई खतरा नहीं हो सकता. देश में रहने वालों के बीच में नफरतों की दीवारें नहीं खड़ी की जा सकती, नफरतों के सौदागर नफरत फैलाकर राजनीति नहीं कर सकते. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का हम तहे दिल से स्वागत करते हैं.
यह भी पढ़ें:-
Chamoli Landslide: चमोली में भूस्खलन के चलते तीन मकान जमीदोंज, हादसे में चार लोगों की मौत