Moradabad News: कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamalnath) का बयान कि 2024 में पूरे विपक्ष का नेतृव राहुल गांधी करेंगे.  इसको लेकर लोकसभा में समाजवादी पार्टी के नेता और मुरादाबाद से सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने कहा कि हमे तो लगता है कि राहुल गांधी के अंदर पूरे विपक्ष का नेतृत्व करने की क्षमता है, लेकिन 2024 में हालात क्या होंगे यह तो उस वक्त पता चलेगा. हम सब चाहते हैं कि चुनाव पूरा विपक्ष मिलकर लड़े.


एसटी हसन ने कहा कि हमारे नेता तो अखिलेश यादव हैं और पूरी समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, क्योंकि हम समाजवादी विचारधारा के लोग हैं. सब अपनी अपनी पार्टी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और उसके बाद जिसके सांसद सबसे ज्यादा होंगे. वहीं यह तय करेगा कि प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा. समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी या दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी. यह सब बड़े नेता तय करेंगे यह उन्हीं के तय करने का मामला है.


'विपक्ष मिलकर चुनाव लड़ेगा तो 50% से अधिक वोट मिलेंगे'
सपा सांसद ने कहा कि अगर 2024 में समाजवादी पार्टी के 65 या 75 सांसद जीत कर आते हैं तो फिर अखिलेश यादव भी प्रधानमंत्री पद के लिए एक मजबूत दावेदार होंगे. हम क्यों नहीं उन्हें प्रमोट करेंगे. सपा सांसद ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि 2024 में पूरा विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और बीजेपी की बांटो और राज करो वाली नीति कामयाब नहीं हो पाएगी. 34% पर सरकार बन गयी और बाकी 66% लोग मुंह देख रहे हैं. 


सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि अगर विपक्ष मिलकर चुनाव लड़ेगा तो पूरे 50% से अधिक वोट मिलेंगे, इसलिए पूरे विपक्ष को एकजुट होना चाहिए. राहुल गांधी की पदयात्रा में शामिल होने पर सपा सांसद ने कहा कि वह एक राजनीतिक पार्टी की पदयात्रा है, इसलिए वह राजनीतिक पदयात्रा हुई और उसके उद्देश्य अच्छे हैं जिसकी हिंदुस्तान को जरूरत है. हम भी एक अलग राजनीतिक दल हैं, इसलिए हम उसमें शामिल कैसे हो सकते हैं यह भी हमारा शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि हम उसमें शामिल होंगे या नहीं.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: थर्ड फ्रंट पर ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, 2024 को लेकर किया ये दावा