Moradabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की जान इसलिए ले ली, क्योंकि उसकी मां कोढ़ की बीमारी से पीड़ित थी, बेटा अपनी मां को दवा दिलाने के बहाने सोनकपुर थाना क्षेत्र के गांव भूड़ावास के जंगल में ले गया और वहां मां का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की, मगर वह सफल नहीं हो सका. इसके बाद जंगल में मां को पड़ा छोड़कर भाग आया था.


अगले दिन बुजुर्ग का शव जंगल में पड़ा मिला, जिस पर सोनकपुर थाना पुलिस ने छानबीन करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की जांच पड़ताल में पुलिस टीम जुट गई थी. इस मामले में सोनकपुर थाना पुलिस ने वृद्धा के बेटे को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है.


क्या है पूरा मामला?
एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने प्रेस वार्ता कर इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सोनकपुर थाना क्षेत्र के गांव भूड़ावास के जंगल में एक 80 वर्षीय वृद्धा का शव पड़ा मिला था, जिसकी सूचना चौकीदार जितेंद्र द्वारा थाना पुलिस को दी गई, सोनकपुर थाना पुलिस ने छानबीन करने के बाद वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वृद्धा की पहचान मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव नगलिया मसकुला की रहने वाली अनवरी पत्नी वसीर के रूप में हुई थी. इस मामले में सोनकपुर थाना पुलिस ने महिला के बेटे मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव नगलिया मसकुला के रहने वाले मोहम्मद इस्लाम पुत्र बसीर को गिरफ्तार किया है.


आरोपी मोहम्मद इस्लाम ने पुलिस को बताया कि उसकी मां कोढ़ की बीमारी से पीड़ित थी, उनके दाहिने हाथ में कोढ़ की बीमारी हो गई थी और उसकी जवान बेटी है जो शादी के योग्य है. जिस कारण उसके परिवार, रिश्तेदार तथा उसके गांव के लोग उसके घर आना जाना पसंद नहीं करते थे, क्योंकि उसकी मां कोढ़ बीमारी से ग्रसित थी. साथ ही लोगों के द्वारा उसे बहका दिया गया था कि यह बीमारी समाप्त नहीं होगी बल्कि परिवार के अन्य लोगों को भी लग जाएगी.


आरोपी ने बताया कि इसी कारण उसकी लड़की का रिश्ता नहीं हो पा रहा था, इसलिए वह अपनी मां की बीमारी से तंग आ गया था और 10 जनवरी को वह अपनी मां अनवरी को दवा दिलाने के बहाने अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर सोनकपुर थाना क्षेत्र के गांव भूड़ावास के जंगल में ईख के खेत में ले गया और मां की शाल से ही गला दबाकर मारने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका और मां को वहीं छोड़कर भाग गया था, अगले दिन  मां का शव जंगल में पड़ा मिला था. इस मामले में मैनाठेर थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या करने के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है. 


यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Election 2024: मायावती ने विपक्षी एकता की कोशिशों को दिया तगड़ा झटका, 2024 को लेकर किया बड़ा एलान