Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दुष्कर्म के प्रयास में युवक को निर्वस्त्र कर पेड़ से बांधकर पीटने के मामले में पीड़ित की शिकायत के बावजूद कार्रवाई न करने और आरोपी को चौकी से छोड़ने वाले लापरवाह चौकी इंचार्ज रविन्द्र भाटी को एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा ने लाईन हाजिर कर दिया है. एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने ठाकुरद्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी परविंदर यादव को गिरफ्तार भी कर लिया है. 


मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना इलाके की सुरजन नगर पुलिस चौकी के एक गांव में 13 जून को चार युवकों ने एक युवक को निर्वस्त्र कर पेड़ से बांध कर उसकी पिटाई लगाई थी और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था. पीड़ित युवक का आरोप है कि उसने घटना वाले दिन ही पुलिस चौकी सुरजन नगर में घटना की शिकायत की थी और पुलिस वाले आरोपी को पकड़ भी लाये थे लेकिन आरोपियों से हम साज होकर उन्हें पुलिस ने बिना कार्रवाई किए ही छोड़ दिया था और उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई थी. तीन दिन तक भटकने के बाद जब पीड़ित युवक ने एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा से गुहार लगाई.


पीड़ित ने एसएसपी को सुनाई आपबीती
एसएसपी हेमराज मीणा के आदेश पर 15 जून को ठाकुरद्वारा थाने में 2 नामज़द और 2 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. युवक के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने और उसे निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में पुलिस ने एक नामज़द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.


पीड़ित युवक ने बताया कि आरोपी उसे बहाने से जंगल ले गए थे और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई विरोध करने पर उसे चार लोगों ने पेड़ से बांधकर निर्वस्त्र कर पिटाई लगाई और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी और इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल किए थे. 


मुरादाबाद के एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया कि युवक को निर्वस्त्र कर पेड़ से बांधकर पीटने के मामले में मुकदमा दर्ज कर एक मुख्य आरोपी परविंदर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में शामिल दूसरे आरोपी सचिन यादव की तलाश की जा रही है. इस मामले में आगे की वैधानिक कार्यवाही विवेचना के अनुसार प्रचलित है.


ये भी पढ़ें: चार करोड़ की लागत से बदलेगी कानपुर की सूरत, गंगा घाटों पर चलेगा क्रूज, खुलेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट