Moradabad News: पवित्र सावन माह चल रहा है, इस महीने में शिव भक्त हरिद्वार और बृजघाट से गंगाजल लाकर जलाभिषेक करते हैं, तो वहीं इसी बीच एक दुखद खबर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने आई है, जहां सावन के पहले सोमवार में मुरादाबाद से बृजघाट जल लेने गए दो कांवड़ियों की अमरोहा जनपद में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है.


मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. तो वहीं कांवड़ियों की मौत की जानकारी मिलते ही मुरादाबाद के आला अधिकारी भी परिजनों से मिले और परिजनों को समझा बुझाकर उनके दुःख में शामिल हुए.


कैसे हुआ हादसा?
यह घटना जनपद मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर की है. यहां के रहने वाले गौरव और राहुल बीते दिन बृजघाट से डाक कावड़ लेने के लिए गए थे, तभी अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव निलिखेड़ी के पास कौशांबी डिपो आनंद विहार दिल्ली की रोडवेज की टक्कर लगने से दोनों कावड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई है.


22 वर्षीय राहुल अपने घर में अकेला था और उसके पिता किसानी का कार्य करते हैं. तो वहीं 16 वर्षीय गौरव कक्षा 10 का छात्र था इसके पिता मेहनत मजदूरी करते हैं, दोनों के परिजनों को मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.


रोडवेज की टक्कर के बाद हुई दौनों की मौत
डीआइजी रेंज शलभ माथुर ने बताया कि अमरोहा दो कांवड़िये की मौत सामने आई. यहां पर चार लेन है डिवाइडर भी बना हुआ है. उन्होंने डिवाइडर क्रॉस करके दूसरी तरफ आने का प्रयास किया था और इस दौरान रोडवेज बस से उनका एक्सीडेंट हुआ. मौके पर ही एक की मौत हो गए, बाद में दूसरे की भी मौत हो गई. हम: लोगों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, इस संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें:-


UPHESC Result 2022: उत्तर प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इतने कैंडिडेट्स का हुआ सेलेक्शन