Moradabad Murder: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में पुलिस ने 24 मार्च 2022 की रात थाना भोजपुर इलाके में हुई रमेश नाम के शख्स की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक रमेश की हत्या अवैध संबंधों के चक्कर में गई. मृतक की पत्नी सीमा का आरोपी बिट्टू उर्फ चुस्की से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, ये बात रमेश को पता चल गई , जिसके बाद से ही दोनों में तनाव रहता था और रमेश अक्सर पत्नी के साथ मारपीट भी करता था, जिसके बाद सीमा ने प्रेमी से पति को रास्ते से हटाने के लिए कहा था. 

 

अवैध संबंधों के चक्कर में ली जान  
पुलिस के मुताबिक सीमा के कहने पर चुस्की ने अपने दोस्त रिंकू और मनोज से बात की और उनसे मदद मांगी. इसके बाद चुस्की ने अपने दोनों दोस्तों के साथ मुरादाबाद शहर में किराये पर रहना शुरू कर दिया ताकि मौका देखते ही रमेश का ठिकाने लगाया जा सके. 24 मार्च 2022 को इन्होंने पार्टी करने के बहाने से रमेश को मुरादाबाद बुलाया. इसके बाद उन्होंने पहले रमेश को जमकर शराब पिलाई और जब वो नशे में धुत हो गया तो भोजपुर इलाके में एक खेत में ले जाकर क्रिकेट के बेट से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया. 

 

हत्या के आरोप में 3 गिरफ्तार
पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन शुरू की तो तीनों आरोपियों का नाम सामने आ गए. जिसके बाद इन तीनों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई. कई दिन गुजरने के बाद भी जब इनका पता नहीं चल पाया तो एसएसपी मुरादाबाद ने तीनों आरोपियों पर 15-15 हज़ार रुपये का इनाम घोषित कर दिया. 29 मई को पुलिस को कामयाबी मिली. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों की भोजपुर थाना क्षेत्र में घेराबंदी की और तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को हत्या में इस्तेमाल बैट और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है. पूछताछ में तीनों ने हत्या की बात कबूल कर ली हैं वहीं दूसरी तरफ आरोपियों के पकड़े जाने के बाद सीमा भी फरार हो गई. 

 

पुलिस ने शुरू की आगे की जांच
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्या सागर मिश्र ने बताया कि मृतक के परिजनों ने 27 मई को गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें बताया गया था कि मृतक रमेश 24 मई को अपने साथी रिंकू के साथ निकला था. पूछताछ में रिंकू ने अपने दो साथियों चुस्की और मनोज से साथ मिलकर उसकी हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने जब तीनों आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक रमेश की पत्नी से चुस्की का अवैध संबंध चल रहा था. जिसके बाद उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. 

 

इसे भी पढ़ें: