Moradabad Crime News: पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया 20 हजार का इनामी, गौ तस्करी मामले में चल रहा था फरार
मुरादाबाद में मुठभेड़ के बाद 20 हजार रुपए का इनामी बदमाश पकड़ा गया है. बदमाश का एक अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Moradabad Crime News: मुरादाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. घटना सिविल लाइन थाना इलाके के अगवानपुर की है. बदमाश का एक अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा. पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पकड़ा गया आरोपी गौ तस्की मामले में फरार चल रहा था. पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम भी रखा था.
पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़
पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने पुलिस को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की. आत्मरक्षा में पुलिस की चलाई गोली से एक बदमाश मोहसिन पुत्र इंतजार निवासी अगवानपुर घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर ही घायल बदमाश को पकड़ कर अस्पताल में भर्ती करवाया. दूसरा आरोपी नासिर पुत्र ताहिर निवासी अगवानपुर फरार हो गया. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस अगवानपुर चौकी क्षेत्र में तलाशी कर रही थी.
Udaipur Communal Clash: उदयपुर में शख्स की हत्या के बाद यूपी में पुलिस अलर्ट
एक घायल, दूसरा हुआ फरार
पुलिस पार्टी पर बदमाशों ने फायर किया. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हुआ है. पूछताछ में नाम मोहसिन बताया है. मोहसिन पर पूर्व से गौकशी के कई मुकदमे दर्ज हैं. वांछित बदमाश पर 20 हजार रुपए का इनाम भी था. बदमाश का एक साथी नासिर मौके का फायदा उठाकर भाग गया. सिविल लाइन पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता है. उम्मीद है गिरफ्तारी से गौकशी पर अंकुश लगेगा.