UP News: उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए कहा कि चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत आपने सुनी होगी, वही लोग घबरा रहे हैं जिन्होंने गलत काम किया है. हमारी सरकार तो भ्रष्टाचार के खिलाफ़ जीरो टोलरेंस की नीति पर काम कर रही है और भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई हो रही है. चाहे मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) हों या कोई और, भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई हो रही है इसलिए विपक्ष तिलमिला रहा है.


रमाकांत यादव से अखिलेश की मुलाकात पर यह बोले भूपेंद्र सिंह


भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार उन्मूलन हमारे देश के प्रधानमंत्री का संकल्प है और यह अभियान निरंतर चलता रहेगा. अखिलेश यादव के आजमगढ़ जेल में विधायक रमाकांत यादव से मिलने पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास अपराधियों के साथ रहा है, उनके नेता और कार्यकर्ता अपराध में अलग-अलग जेलों में बंद हैं उन्हें संरक्षण देना और उनसे मिलने अखिलेश यादव जाएंगे ही. उन्होंने कहा कि बसपा, सपा और कांग्रेस माफियाओं और अपराधियों के साथ खड़ी है और उन पर कार्रवाई से ये लोग तिलमिला जाते हैं .


Prayagraj News: प्रयागराज में बाढ़ के पानी में समाए कई शमशान घाट, सड़कों पर चिताएं जलाने को मजबूर हुए लोग


चिट्ठी के जरिए सामने आया शिवपाल का दर्द - भूपेंद्र सिंह
 
भूपेंद्र सिंह ने अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के एक दूसरे को दुर्योधन और कंस कहने वाले बयान पर कहा की सपा नेता ने जिस तरह का व्यवहार अपने पिता मुलायम सिंह यादव के साथ किया था उससे शिवपाल यादव को पीड़ा हुई है उसी का यह नतीजा है कि उनका दर्द निकल कर सामने आता है. यह उनके परिवार का मामला है और अखिलेश यादव अपने परिवार को संभालने में नाकाम रहे हैं इसलिए शिवपाल यादव की पीड़ा पत्र के माध्यम से सामने आई है.


मुख़्तार अंसारी पर कार्रवाई के मामले में भूपेंद्र सिंह ने कहा वह जिस भी पार्टी में रहा अनैतिक कार्य करके माफिया राज कायम किया और अवैध संपत्ति अर्जित की. उनके खिलाफ कई मुक़दमे है इसलिए सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है . रोपड़ जेल में उसने वहां की सरकार से मिलकर सुरक्षित समय बिताने का काम किया है लेकिन हमारी सरकार उसे यहां लाने में कामयाब रही है. इससे कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आया है. कांग्रेस उन्हें संरक्षण देती है.


ये भी पढ़ें -


Etah News: हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी यूपी रोडवेज की बस, 25 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर