Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में गजब मामला देखने को मिला है, जहां किसी शख्स ने कई ऐसे पुलिसवालों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जो खुलेआम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं. इनमें कई ऐसे पुलिस वाले हैं जो खुद ही बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे हैं तो कुछ ऐसे हैं जिनकी गाड़ी पर डिजिटल नंबर प्लेट तक नहीं है, यही नहीं कई तो चलती बाइक या स्कूटर पर फोन पर बात करते हुए जा रहे हैं. ये फोटो किसने वायरल की और क्यों ये तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसके बाद इन पुलिसकर्मियों का चालान जरूर कट गया है.

  


ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों का फोटो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि कानून सब के लिए बराबर है जो भी सोशल मीडिया के माध्यम से फ़ोटो मिल रहे हैं हम उनका चालान कर रहे हैं और यह हमारा अभियान भी चल रहा है, ताकि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें. पुलिस वालों के फोटो खींचकर वायरल करने वाले युवक की पहचान नहीं हो पाई है यह युवक कौन था और क्या उसका भी कोई चालान हुआ है, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है.


पुलिसवालों की फोटो की वायरल


पुलिस का कहना है कि हमें इस बात से कोई मतलब नहीं है कि फोटो किसने खींचा और किसने वायरल किया. हमें जो भी फोटो प्राप्त होते हैं हम उन पर चालान की कार्रवाई करते हैं. फोटो खींचने वाले युवक की पहचान नहीं हो पाई है और उसने फोटो क्यों खींचे इस बात का भी पता नहीं चल पाया है लेकिन सोशल मीडिया पर लोग यही कमेंट कर रहे हैं कि चालान होने से नाराज एक युवक ने पुलिस वालों के यह फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं जिसके बाद इस पुलिस वालों पर चालान की कार्यवाही भी की जा रही है.


पुलिस वालों के बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाते हुए फोटो शहर के अलग-अलग इलाकों में खींचे गए और फिर उन पर समय और तारीख लिखकर वायरल करने वाले ने चुनौती दी की पुलिस विभाग में अगर हिम्मत है तो इन पुलिस वालों के चालान करके दिखाएं. इसके बाद लोगों ने इन वायरल फोटो को मुरादाबाद पुलिस को टैग कर दिया जिसके बाद यातायात पुलिस ने मोटरसाइकिलों के नंबर के आधार पर इन बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले पुलिस वालों का भी चालान काट दिया है.




वायरल फोटो के बाद कटे पुलिसकर्मियों के चालान


सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के आधार पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों का चालान तो हो गया है, लेकिन अब पुलिस ये जानने की कोशिश में जुटी है कि आखिर ये शख्स कौन है. जिसने सिर्फ पुलिस वालों के ही फोटो खींचे और उन्हें वायरल किया.


एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने कहा, नियम सबके लिए बराबर है, जो फोटो वायरल हो रहा है और पब्लिक के लोग भी हमें फोटो भेज रहे हैं. अगर पुलिस वाले हेलमेट नहीं लगा रहे हैं या उनकी गाड़ी पर नंबर प्लेट ठीक नहीं है तो उसमें हम लोग चालान लगातार कर रहे हैं. हमारा ये अभियान भी चल रहा है. जो फोटो वायरल कर रहा है अपने दायित्वों को निभा रहा है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: NDA में शामिल होने के बाद एक्शन मोड में ओम प्रकाश राजभर, 'मिशन 80' को लेकर बनाई खास रणनीति