Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने एक ट्रक वाले से स्क्रैप चोरी का गुनाह कबूल कराने के लिए उसके बेटे को तीन दिन तक थाने में बंद कर पीटा. पिटाई के समय वीडियो कॉल कर लाइव उसके पिता को दिखाई ताकि वह गुनाह कबूल कर ले. इतना ही नहीं तीन दिन तक पिता को भी पुलिस वालों ने बुरी तरह पीटा. जब पुलिस आरोपी को गंभीर हालत में लेकर जेल पहुंची तो जेल प्रशासन ने उसकी बिगड़ती हालत देख कर उसे जेल में लेने से मना कर दिया. पुलिस की पिटाई से ज़ख़्मी ट्रक वाले का बेटा का अब मुरादाबाद के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. 


इस मामले में मुरादाबाद के एसपी देहात विधा सागर मिश्र का कहना है कि पुलिस पर लगे आरोप गलत हैं. पुलिस ने ऐसा कुछ नहीं किया है. आरोपी द्वारा लगाए आरोपों की जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी. मुरादाबाद पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपने ट्रक में आया बैटरी का स्क्रैप चालबाज़ी कर बेचने की कोशिश की थी. स्क्रैप मालिक ने इस तरह की शिकायत पुलिस में की थी, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक मालिक को पकड़ कर कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया. 


अस्पताल में भर्ती पीड़ित ने दी मामले की जानकारी


मुरादाबाद के जिला अस्पताल में इलाज करा रहे पीड़ित का कहना है कि पुलिस वालों ने उसे बहुत बुरी तरह पीटा है, जिससे उसकी ये हालत हो गयी है कि वह उठकर खड़ा भी नहीं हो सकता. उसके शरीर पर पुलिस की पिटाई के निशान साफ़ दिखाई दे रहे हैं. वहीं पीड़ित के बेटे का कहना है कि मुझे पुलिस वालों ने ट्रक लाने को कहा था. मैं ट्रक लेकर पहुंचा तो उन्होंने मुझे बंद कर पीटा और वीडियो कॉल पर मेरे पिता को लाइव तस्वीरें दिखाई और गुनाह कबूल कराने के लिए उन्हें भी बुरी तरह पीटा गया. उन्होंने आगे कहा कि हमसे डेढ़ लाख रूपये लेकर पुलिस ने मुझे छोड़ दिया और पिता का ये हाल किया है. हमे इंसाफ चाहिए.


ये भी पढ़ें :-


Lucknow: पुलिस की गोली से पंचर जिप्सी में मुख्तार अंसारी को बचाकर लाया था महेंद्र, अब गोली मारकर हुई हत्या


UP Election 2022: कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में प्रियंका गांधी का नया प्लान, महिलाओं को साधने के लिए है ये रणनीति