Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस पर एक युवक को थर्ड डिग्री देकर हिरासत में मारने का आरोप लगा है. परिवार वालों ने शव को हरिद्वार स्टेट हाईवे पर रख कर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे. इस बीच दोनों तरफ से वाहनों की लंबी लाइने लग गई. जाम और हंगामे की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और खासी मशक्त के बाद जाम खुलवाया गया.


दरअसल, हंगामा कर रहे पीड़ित परिवार ने थाना भोजपुर की 112 पुलिस पर उनके बेटे भूपेंद्र पांडे को थर्ड डिग्री देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कांठ रोड स्थित विवेकानंद हॉस्पिटल के सामने लाश रखकर जाम लगा दिया और यूपी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हत्यारी पुलिस को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. 


मृतक के पिता ने लगाया ये आरोप


मृतक भूपेंद्र पांडे के पिता ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि पति-पत्नी के झगड़े में मायके वालों ने पुलिस बुलाकर उनके बेटे की हत्या कराई है. उसे गाड़ी से ले जाते समय ही थर्ड डिग्री दी गई जिससे उसकी मौत हो गई है. इसकी जिम्मेदार मुरादाबाद पुलिस है. काफी देर तक चले हंगामे की सूचना पर एसपी देहात भी मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई की बात करते हुए बड़ी मुश्किल से जाम खुलवाया. एसपी देहात ने इस मामले की जांच करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की बात कही है.


ये भी पढ़ें :-


UP Election: कांग्रेस-बीजेपी नहीं चाहती, हम कराएंगे जाति जनगणना, रायबरेली में बोले अखिलेश यादव


CM योगी आदित्यनाथ बोले- सरकार को आने वाले 25 साल तक दुनिया की कोई ताकत...