Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में खनन माफियाओं पर बड़ा एक्शन हुआ है. खनन अधिकारियों ने शिकंजा कसते हुए 22 खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. खनन अधिकारी राहुल सिंह ने भोजपुर थाने में 22 लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. बीते दिनों में अवैध खनन की कई तस्वीर सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठने लगे थे.
मुरादाबाद में 22 खनन माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. अवैध खनन कर ले जा रहे गाड़ियों को भी जब्त किया गया है. अवैध खनन कर ले जा रही गाड़ी UP23AT4280 को पकड़ा गया है. अवैध खनन करने वालों के खिलाफ धारा 353, धारा 420, खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 21(4) और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
व्हाट्सएप के जरिए मिल रही लोकेशन की डीटेल
आरोपियों के पास से मोबाइल जब्त करने के बाद जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप का खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए ही पल-पल की जानकारी अपडेट होती थी. आरोपी खनन माफिया द्वारा अधिकारियों पर पैनी नजर रखी जाती थी. 42 सदस्यों का व्हाट्सएप ग्रुप पर खनन माफिया नाम से ग्रुप चलता था. ग्रुप के जरिए अधिकारियों को लोकेशन की डीटेल दी जाती थी. खनन माफियों के एक और व्हाट्सएप ग्रुप में 83 मोबाइल नंबर जुड़े हुए थे.
एफआईआर में दी गई जानकारी के अनुसार अवैध खनन की घटना 30 नवंबर को दर्ज की गई है. एफआईआर में तसलीम रजा, हसन रजा, नफीस, फैजान, अनिस, शालीम, नाजिम, कासिम, महताब, सद्दाम, जाबुल प्रधान, आरिफ, आकिल, अरकान मिस्त्री, परवेज, मकबूल, जाहिद, अदीब, कामिल, सलीम, फरमान खान और जाबिर प्रधान को आरोपी बनाया गया है. एफआईआर में नामजद सभी आरोपी पुरुष हैं और अब आगे इनके खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस का कहना है आने वाले दिनों में अवैध खनन को लेकर सख्त एक्शन लिया जाएगा. कुछ और अवैध खनन करने वालों पर एक्शन होगा.