UP News: मुरादाबाद (Moradabad) पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे मर्डर केस का खुलासा किया है, इस केस के बारे में जिसने भी सुना वह दंग रह गया. बीते 11 जून को मोनू नाम के युवक की हत्या हो गई थी. जिसकी सख्ती से पूछताछ में जो पाया गया वह हैरान करने वाला था. पुलिस की पूछताछ में आए सगे भाई और बहनोई ने बताया कि उन्होंने ही पारिवारिक कारोबार से जुड़ी संपत्ति के लिए अपने सगे भाई मोनू की हत्या कराई है. इस काम के लिए उन्होंने 4.50 लाख रुपए में भाड़े के शूटर हायर कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में सगे भाई सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 शूटर और मुख्य आरोपी मृतक का बहनोई अभी फरार है. दरअसल, मामला यूपी के मुरादाबाद का है. जहां कारोबार और प्रॉपर्टी विवाद में सगे भाई और बहनोई ने अपने सगे भाई की हत्या का पूरा षड्यंत्र रच दिया. साढ़े चार लाख रुपए में भाड़े के शूटर बुलाकर उनसे अपने सगे भाई की हत्या करवा दी. ताकि वह रास्ते से हट जाए और पूरी प्रॉपर्टी पर मृतक के सगे भाई और बहनोई का अकेला हक हो जाए.
क्या बोले एसपी?
हत्या का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 11 जून को मोनू नाम के युवक को गोली मार कर हत्या की गई थी. जानकारी करने पर पता चला की घटना स्थल मृतक के घर के बाहर का था. वहां 2 बाइक सवारों ने आकर पीछे से उसके गोली मार दी थी. मौके पर जानकारी करने पर पता चला कि इन लोगों का पास ही में एक कारखाना है. जिसको लेकर इनका पारिवारिक विवाद भी चल रहा है. मृतक की पत्नी की तरफ से नामजद एफआईआर मृतक के सगे भाई और बहनोई के विरुद्ध की गई.
ये हुआ खुलासा
जानकारी में पता चला की कारखाने का आधा हिस्सा बेच लिया गया था. इसको लेकर मृतक लगातार विरोध कर रहा था. उसका सगा भाई सोनू और उसका बहनोई प्रदीप इन दोनों ने मिलकर इस साजिश को प्लान किया. इसमें इनका सहयोग करने वाले कुछ भाड़े के शूटर उपयोग किए गए. उनकी गिरफ्तारी की गई है और इसमें इसकी हत्या करने के लिए साढ़े चार लाख रुपए तय हुए थे. इसमें से कुछ पैसे एडवांस के तौर पर मिल भी चुके थे.
एसपी ने बताया कि इसमें मृतक के भाई, एक शूटर और शूटरो से संपर्क कराने वाले व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है. बाकी 3 आरोपी फरार हैं, जिनको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. हत्या का दूसरा मुख्य आरोपी मृतक का बहनोई प्रदीप हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. अभी लगभग डेढ़ माह पूर्व ही जेल से बाहर आया है.
ये भी पढ़ें-