Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां संपत्ति के लिए चाचा ने पांच साल के मासूम भतीजे को मौत के घाट उतार दिया और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया था. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो वो भी परिजनों के साथ बच्चे की तलाश करने का नाटक करने लगा. लेकिन, पुलिस के स्निफर डॉग ने बच्चे के कपड़े सूंघकर उसे पहचान लिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो आरोपी चाचा ने अपना गुनाह कबूर कर लिया. 


मुरादाबाद के कांठ थाना में मोहल्ला ईदगाह नई बस्ती में नसीमुद्दीन उर्फ भूरा अपने परिवार के साथ रहता हैं. वह मेडिकल उपयोग में आने वाली पटि्टयों आदि सामान की मैन्युफैक्चरिंग करता है. उनका 5 साल का बेटा अबुजर 25 जुलाई को घर के बाहर खेल रहा था, दोपहर करीब एक बजे खेलते-खेलते वह अचानक गायब हो गया था. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज कराया. 


डॉग स्क्वायड ने की आरोपी की पहचान
पुलिस ने जब तलाश शुरू की तो डॉग स्क्वायड की मदद से बच्चे की लाश को गांव महमूदपुर माफी के जंगल में गन्ने के खेत से बरामद किया. बच्चे की लाश मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और रात में ही बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, बच्चे का गला दबाने के साथ ही उसके गले पर ब्लेड से भी वार किए गए थे. पुलिस ने जब जांच को आगे बढ़ाया तो स्निफर डॉग ने बच्चे के कपड़े सूघने के बाद चाचा जीशान को पहचान लिया और उसके पास खड़ा हो गया. 


पुलिस ने जब उससे पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि वो बिजनौर के कॉलेज से डी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा है. और नशे का आदी है. इसकी वजह से घरवाले अक्सर उसे डांटा पीटा करते थे. उसने बताया कि पिता आए दिन धमकी देते थे कि वह सारी जमीन जायदाद अपने पोते अबुज़र को देकर बाकी सभी को प्रॉपर्टी से बेदखल कर देंगे. इसी डर की वजह से उसने अपने 5 साल के भतीजे को ही रास्ते से हटा दिया. पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया ब्लेड भी बरामद किया है और आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया.


अगवा करने से पहले सीसीटीवी बंद किए
जीशान ने बताया कि उसने पूरी प्लानिंग के बाद बच्चे को अगवा किया था. बच्चे को ले जाने से पहले उसने घर के सीसीटीवी बंद कर दिए और उसे गन्ना खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया. बच्चे को खेत में ले जाकर उसने दोनों हाथों से उसका गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद ब्लेड से उसकी गर्दन पर वार किए ताकि उसके जिंदा बचने की गुंजाइश न बचे. बच्चे की मां ने कहा कि परिवार को पहले से ही जीशान पर शक था. 


पुलिस ने आरोपी को गिरफ्कार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल ब्लेड को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.


सरयू का पावन जल लेकर निकलेगी कांवड़ियों की टोली, 29 जुलाई को लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेसवे रहेगा बंद