Moradabad News: मुरादाबाद में सरेआम VHP नेता को गोली मारने का आरोपी रजत शर्मा गिरफ्तार, सामने आई हमले की वजह
Moradabad News: वीएचपी नेता संतोष पांथरी ने आरोपी रजत शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी, जिससे रजत शर्मा बहुत नाराज हो गया और फिर उसने संतोष पर जानलेवा हमला कर दिया.
Moradabad Crime News: मुरादाबाद (Moradabad) में 11 फरवरी को थाना मझोला इलाके में विहिप नेता (VHP) संतोष पांथरी उर्फ संतोष पंडित पर जानलेवा हमले का आरोपी रजत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी हेमराज मीणा के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है, गिरफ्त में आए आरोपी के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि आरोपी और पीड़ित दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. दोनों में आपसी कहासुनी हो गई थी जिसके बाद आरोपी रजत ने ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नया मुरादाबाद के रहने वाले संतोष पंथारी विश्व हिन्दू परिषद का जिला सहमंत्री हैं. 11 फरवरी की शाम करीब साढ़े छह बजे जब संतोष अपने दोस्तों के साथ सड़क किनारे बातचीत कर रहा था तभी उसके करीबी व पुराने दोस्त रजत शर्मा ने उसे गोली मार दी जो उसकी कमर में जाकर लगी. इसके बाद रजत घटना स्थल से फरार हो गया. इस घटना के बाद खलबली मच गई. आनन फानन में संतोष को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि वो खतरे से बाहर है.
पुलिस ने आरोपी रजत को किया गिरफ्तार
खबर के मुताबिक रजत शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का कार्यवाहक अध्यक्ष है. दावा है कि रजत शर्मा ने ब्राह्मण महासभा के बैनर तले आरएसएस के एक बड़े पदाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन को लेकर संतोष नाराज था. जिसके बाद संतोष पंडित ने उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली, जिसमें पोस्ट में विहिप नेता ने कहा कि जो संघ का नहीं, वह हमारा नहीं. कृपया उचित दूरी बनाए रखें. इसी पोस्ट से रजत भड़क उठा और उसने संतोष से बदला लेने की ठान ली. जिसके बाद आरोपी ने मौका देखकर संतोष को गोली मार दी. वहीं दूसरी तरफ पुलिस इस तरह के दावों से इनकार कर रही है.