Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में पुलिस ने ITBP के एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर को हनीट्रैप मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कुछ महिलाओं के साथ मिलकर मुरादाबाद के बड़े व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाया और ब्लैकमेल करने लगा. उसके गैंग में व्यापारी का ड्राईवर और गनर भी शामिल था. इन्हें पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अनुज गंगवार ने ITBP से वीआरएस लेने के बाद बरेली में एक सिक्योरिटी कंपनी चलाता था.
यह मामला मुरादाबाद की वजीरचंद एक्सपोर्ट के मालिक किशनलाल ढल से जुड़ा है. दो साल पहले किशनलाल ढल की फैक्ट्री में काम करने वाली एक महिला ने 90 साल के बुजुर्ग एक्सपोर्टर किशनलाल ढल के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में बलात्कार का केस दर्ज कराया था. उस समय इस घटना से संबंधित कुछ वीडियो भी दिए गए थे लेकिन बाद महिला मुकर गई, जिसके बाद पुलिस ने फ़ाइनल रिपोर्ट लगा दी. लेकिन, कुछ समय बाद इन पुराने और फेक वीडियो को लेकर एक बार फिर से उन्हें ब्लैकमेल किया जाने लगा.
व्यापारी को ब्लैकमेल करने का मामला
ब्लैकमेल करने वालों में वजीरचंद कंपनी में काम करने वाला एक पूर्व ड्राइवर और बॉडीगार्ड भी शामिल था. आरोपियों ने कुछ महिलाओं को साथ मिलाकर व्यापारी के बेटे अरशु ढल पर पैसे देने का दबाव बनाया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत कर दी. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने उसने 2 महीने पहले 5 लाख रुपये भी वसूले थे. जिसके बाद और पैसों की मांग की जा रही है.
अरशु ढल ने FIR में बताया कि उनके पिता के फेक वीडियो को लेकर उन्हें ब्लैकमेल और मोटी रकम की डिमांड की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर शिव कुमार और गार्ड पवन को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों से पूछताछ में तीसरे आरोपी अनुज गंगवार का नाम भी सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को उसे भी बरेली के उमंग पार्ट-2 मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया.
फर्जी ACP बनकर बनाया शिका र
पुलिस जब तीसरे आरोपी अनुज गंगवार को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसके नाम के आगे ACP लिखा था. वो लोगों को अपना परिचय दिल्ली पुलिस के ACP के तौर पर देता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी एसीपी नहीं बल्कि आईटीबीपी का रिटायर्ड इंस्पेक्टर है. उसने 2003 में उपनिरीक्षक पद से आईटीबीपी में नौकरी शुरू की थी. इसके बाद 2011 में इंस्पेक्टर पद से उसने VRS ले लिया था.
पुलिस ने खुलासा किया कि अनुज व्यापारी किशनलाल ढल के घर दिल्ली पुलिस का एसीपी बनकर पहुंचा था. उसने उनके खिलाफ दर्ज रेप के मामले की जांच करने की बात कही थी. जबकि इस मामले में सिविल लाइंस पुलिस पहले ही फाइनल रिपोर्ट लगा चुकी थी. इन दिनों अजुन गंगवार सेवियर सिक्योरिटी सर्विसेज के नाम से बरेली में एक सिक्योरिटी कंपनी चलाता है. उसने कुछ महिलाओं के साथ मिलकर व्यापारी को ब्लैकमेल करने का प्लान बनाया था. पुलिस अब इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.