एक्सप्लोरर
Moradabad News: अंडा व्यापारी को गोली मारने वाले हुए गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों से 3 तमंचा और कारतूस किए बरामद
UP News: मुरादाबाद में बीती 9 जनवरी को आरोपी एक अंडा व्यापारी को गोली मारकर फरार हो गए थे. लगभग एक महीने बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है. आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
![Moradabad News: अंडा व्यापारी को गोली मारने वाले हुए गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों से 3 तमंचा और कारतूस किए बरामद Moradabad Police arrested absconding accused who shot egg trader on January 9 in Moradabad ANN Moradabad News: अंडा व्यापारी को गोली मारने वाले हुए गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों से 3 तमंचा और कारतूस किए बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/11/552cd04018907908a983e8b0bdbfa14f1707672661652664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुरादाबाद पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Source : Ubaidur Rehman
Moradabad Crime: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीती 9 जनवरी को थाना मझोला इलाके के धक्का रोड पर अंडे व्यापारी हरिओम के साथ लूट की कोशिश की गई. जब अंडा व्यापारी ने इसका विरोध किया था तो आरोपियों ने उसको गोली मार दी थी. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. अब पुलिस को इस केस में बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. मुरादाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल 9 जनवरी के देर शाम अंडा व्यापारी हरिओम अपनी दुकान के कैश काउंटर पर बैथे थे. तभी अचानक नकाबपोश बदमाश गोदाम में घुस आए और हरिओम से नकदी देने को कहा. बात न मानने पर लूट की कोशिश की, जिसका हरिओम ने विरोध किया तो हथियारबंद बदमाशों ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ 6 गोलियां बरसा दी थी. जिसमें दो गोलियां हरिओम को लगी थीऔर मौके से फरार हो गए थे. हरिओम को एक गोली पसलियों में घुस गई थी. जबकि दूसरी गोली हाथ को छूती हुई निकल गई थी.
आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद
गोली लगने से अंडा व्यापारी हरिओम मौके पर ही गिर गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने और अन्य कर्मियों ने हरिओम को अस्पताल में भर्ती कराया था. घटना के बाद एसएसपी मुरादाबाद ने टीमों का गठन किया था. जिसके बाद आज रविवार को पुलिस लाइन में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से घटना में इस्तेमाल 3 तमंचे और पांच कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
योजना बनाकर दी लूट के वारदात को अंजाम
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया अंडा व्यापारी के साथ लूट करने में असफल रहने और विरोध करने पर गोली मारने के तीन आरोपियों राजा उर्फ सतेंद्र, गौरव उर्फ डॉन साहब और कलुआ उर्फ नितिन को गिरफ्तार किया है. तीनों ही आरोपी थाना मझोला के लाकड़ी इलाके के रहने वाले हैं. इसमें मुख्य आरोपी गौरव उर्फ डॉन है. ये तीनों नशा करने के आदी हैं. इन्हें नशे के लिए कहीं से पैसे नहीं मिले तो इन्होंने योजनाबद्ध तरीके से अंडे व्यापारी से लूट करने की कोशीस की थी. एसपी सिटी ने बताया की इन्होंने इससे पूर्व भी थाना मझोला में महिला की लूटे थे. एसपी सिटी ने बताया की राजा के पास कई दो पहिया वाहन हैं. इन्हें ये घटना में इस्तेमाल करते थे. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)