Moradabad Crime: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीती 9 जनवरी को थाना मझोला इलाके के धक्का रोड पर अंडे व्यापारी हरिओम के साथ लूट की कोशिश की गई. जब अंडा व्यापारी ने इसका विरोध किया था तो आरोपियों ने उसको गोली मार दी थी. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. अब पुलिस को इस केस में बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. मुरादाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल 9 जनवरी के देर शाम अंडा व्यापारी हरिओम अपनी दुकान के कैश काउंटर पर बैथे थे. तभी अचानक नकाबपोश बदमाश गोदाम में घुस आए और हरिओम से नकदी देने को कहा. बात न मानने पर लूट की कोशिश की, जिसका हरिओम ने विरोध किया तो हथियारबंद बदमाशों ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ 6 गोलियां बरसा दी थी. जिसमें दो गोलियां हरिओम को लगी थीऔर मौके से फरार हो गए थे. हरिओम को एक गोली पसलियों में घुस गई थी. जबकि दूसरी गोली हाथ को छूती हुई निकल गई थी.
आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद
गोली लगने से अंडा व्यापारी हरिओम मौके पर ही गिर गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने और अन्य कर्मियों ने हरिओम को अस्पताल में भर्ती कराया था. घटना के बाद एसएसपी मुरादाबाद ने टीमों का गठन किया था. जिसके बाद आज रविवार को पुलिस लाइन में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से घटना में इस्तेमाल 3 तमंचे और पांच कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
योजना बनाकर दी लूट के वारदात को अंजाम
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया अंडा व्यापारी के साथ लूट करने में असफल रहने और विरोध करने पर गोली मारने के तीन आरोपियों राजा उर्फ सतेंद्र, गौरव उर्फ डॉन साहब और कलुआ उर्फ नितिन को गिरफ्तार किया है. तीनों ही आरोपी थाना मझोला के लाकड़ी इलाके के रहने वाले हैं. इसमें मुख्य आरोपी गौरव उर्फ डॉन है. ये तीनों नशा करने के आदी हैं. इन्हें नशे के लिए कहीं से पैसे नहीं मिले तो इन्होंने योजनाबद्ध तरीके से अंडे व्यापारी से लूट करने की कोशीस की थी. एसपी सिटी ने बताया की इन्होंने इससे पूर्व भी थाना मझोला में महिला की लूटे थे. एसपी सिटी ने बताया की राजा के पास कई दो पहिया वाहन हैं. इन्हें ये घटना में इस्तेमाल करते थे. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.