Moradabad News: प्रदेश की मुरादाबाद की थाना सिविल लाइंस पुलिस ने दो मंदिर में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे बाद ही खुलासा कर आरोपी चोर नईम को चोरा का पूरे सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जिले के दो मंदिरों में एक ही रात में चोरी होने के बाद इलाके के लोगों में काफी आक्रोश था, लोगों ने इस चोरी के बाद पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े करने शुरु कर दिए थे. इन दोनों चोरी की घटनाओं को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी चोर को 24 घंटे में चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. 


मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस इलाके के ग्राम मोरा मुस्तकीम में अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात में किसी समय गांव के दो मंदिरों के गेट पर लगा ताला तोड़कर वहां से मंदिर का सामान और दान पत्र को चुरा लिया गया था. इसके बाद अगले दिन चोरी का पता चलने पर इलाके के लोग में आक्रोशि हो गए. लोगों ने मुरादाबाद पुलिस से जल्द से जल्द चोर को तलाश कर मंदिर का समान वापस दिलाने की मांग करने लगे. जिसके बाद मुरादाबाद की थाना सिविल लाइंस पुलिस ने चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी कैमरे का सहारा लिया. 


मुखबिरों और सीसीटीवी से हुआ मामले का खुलासा


पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति की मुखबिरों से पहचान कराई. मुखबिरों ने आरोपी की पहचान थाना सिविल लाइन इलाके के विशनपुर में रहने वाले नईम के रुप में की. पुलिस ने नईम को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की, तो नईम ने चोरी की घटना को कबूल कर लिया. आरोपी से दोनों मंदिरों से चोरी किए गया सभी सामान जिसमें तांबे के कलश, तांबे के शेषनाग, मंदिर में लगी हुई पीतल की घंटियां, मंदिर के दान पत्र में से निकले नोट और रेजगारी जो लगभग 20 हजार रुपए की थी वह बरामद कर ली.


आरोपी चोर का आपराधिक इतिहास- सीओ देश दीपक सिंह


सीओ देश दीपक सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस स्थित मोरा मुस्तकीम गांव में दो मंदिर हैं, जहां पर चोरी की सूचना मिली थी. जिसको लेकर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था और थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 24 घंटे के अंदर चोरी किए गए माल की बरामदगी कर ली गई है. जो अभियुक्त इस चोरी में संलिप्त था उस अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, इसमें मंदिरों में लगे छोटे बड़े घंटे, 31 किलो सिक्के और अन्य सामग्री भी बरामद कर ली गई है. इस अपराध में ये अकेला अभियुक्त था इसका आपराधिक इतिहास भी रहा है, इसके खिलाफ पहले भी पांच मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जिसमें इसने चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था, पहले भी ये जेल जा चुका है और इस फिर इसे चोरी की घटना में जेल भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़ें: UP News: सूफी इस्लामी बोर्ड का समान नागरिक संहिता कानून को समर्थन, सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का ये है रुख