Moradabad News: साइबर ठगो के खिलाफ यूपी पुलिस की कार्रवाई जारी है. मुरादाबाद पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जालसाजों के कब्जे से बड़ी मात्रा में कैश और मोबाइल फोन बरामद किए हैं. साइबर ठगों का यह गैंग लोगों से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क बनाता था और फिर उन्हें अपना शिकार बना लेते थे.


गैंग के सदस्य पहले व्हाट्सएप कॉल के जरिए लोगो से दोस्ती करते थे और फिर भरोसा जीतने के बाद अश्लील वीडियो चैट कर उनका वीडियो बना लेते थे और ब्लैकमेल करते थे. इतना ही नहीं आरोपी वीडियो वायरल करने और पुलिस में मुकदमा दर्ज कर देने की धमकी देकर यह गैंग लोगों से अब तक करोड़ों रुपए वसूल चुका है.


फेसबुक-व्हाट्सएप से करता था संपर्क 
एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा ने बताया कि गैंग के सदस्यों ने ब्लैकमेलिंग और ठगी को अपना धंधा बना लिया था और महंगी महंगी कारें व आलीशान मकान और प्रॉपर्टी खरीद इनके पास है. यह गैंग फेसबुक और व्हाट्सएप कॉल के जरिए पहले लोगों से संपर्क करता था और फिर उन्हें पुलिस अधिकारी बनकर धमकाते थे और उनकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उन्हें डरा धमका कर उनसे अपने अकाउंट में पैसा जमा कर लेते थे.


आरोपियों की संपत्ति की होगी जांच
साईबर थाने की पुलिस अभी तक ठगी के शिकार पीड़ित लोगों का पैसा वापस कराने का काम कर रही थी लेकिन अब पुलिस ने ठगी और ब्लैकमेलिंग करने वालों की धर पकड़ की है. पकड़े गए आरोपियों में से 2 दो आरोपी राजस्थान के सीकरी के रहने वाले हैं. एक मुरादाबाद जनपद, एक 1 आरोपी हरियाणा के अलवर जनपद, और एक 1 मथुरा यूपी का रहने वाला है. ये अंतरराज्यीय गैंग है. पुलिस इस पूरे गैंग के तार तलाश रही है और अन्य उनके साथियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. अपराध कर इन्होंने काफी संपत्ति अर्जित कर ली है उसकी भी जांच की जाएगी. 


कई राज्यों से जुड़े हैं तार
यह गैंग हरियाणा राजस्थान और उत्तर प्रदेश के सीमावती जनपदों में सक्रिय होकर युवाओं का गैंग बना कर उन्हें ट्रेंड करते हैं और सब मिलकर ठगी और ब्लैकमेलिंग का काम करते हैं. इनमें कोई चैटिंग करता है तो कोई कॉलिंग करता है और कोई सोशल मीडिया से जानकारी जुटाकर लोगों का अकाउंट हैक करता है. गिरफ्तारी के समय इनके पास से तीन लाख 7000 रुपए कैश बरामद हुए हैं. 4 मोबाईल फोन 4 डेबिट कार्ड 5 फर्जी सिम, 17 आधार कार्ड, 13 पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, दो पास बुक और एक वोटर आई कार्ड मिले हैं. हमें उम्मीद है इस कार्रवाई से ठगी और ब्लैकमेलिंग करने वाले गैंग को सबक मिलेगा और आने वाले दिनों में इस तरह के अपराधियों पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir News: कांग्रेस पर महंत सत्येंद्र दास का बड़ा हमला, बोले- अब वो कभी सत्ता में नहीं आएंगे