Moradabad Crime News: मुरादाबाद पुलिस ने फर्जी एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों ठग बिहार और हरियाणा के हैं. निकेश कुमार पुत्र चरित्र सिंह निवासी ग्राम एकनाथ थाना हिसुआ जिला नवादा बिहार और राकेश पुत्र धर्म सिंह निवासी शांति नगर थाना बरगढ़ कुरुक्षेत्र हरियाणा को पकड़ा है. पकड़े गये आरोपी नकली आधार कार्ड और बैंकों के अलग-अलग एटीएम भी साथ रखते थे. पुलिस ने निकेश कुमार एवं राकेश को गिरफ्तार कर जालसाजी की घटना का खुलासा किया है.


नकली एटीएम से ठगी की घटना का खुलासा


आरोपियों के पास से 20 फर्जी एटीएम और 7 फर्जी आधार कार्ड, 4 मोबाइल और करीब 70 हजार रुपए कैश बरामद हुए हैं. घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि बिलारी थाने में एक मुकदमा पंजीकृत हुआ था. एटीएम बदल कर पैसे निकालने की घटना की जांच के दौरान दो व्यक्ति पकड़े गए हैं. दोनों ही अभियुक्तों के पास से लगभग 20 एटीएम बरामद हुए हैं. दोनों ही अभियुक्त भोले भोले लोगों को झांसे में लेकर उनके एटीएम बदलने के बाद पैसे निकाल लेते थे.


UP Politics: अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका, केशव देव मौर्य ने छोड़ा सपा का साथ, बोले- 'मुझसे बात तक नहीं करते'


बिहार का एक गुरु देता था ट्रेनिंग, 2 पकड़ाए


दोनों ही अभियुक्त शातिर किस्म के हैं और एटीएम से पैसा निकासी मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि एक गुरु बिहार का रहने वाला है. गुरु नकली एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी की ट्रेनिंग देता है और दोनों आरोपी इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं.


Kanpur Violence: आज जारी हो सकता है 100 संदिग्धों का पोस्टर, BJP नेता समेत 54 गिरफ्तार, जांच करने पहुंची SIT टीम