Moradabad Crime News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद की सिविल लाइन पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच बने, 10 आधे बने तमंचे, एक डबल बैरल बंदूक, एक पुनिया, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस और तमंचे बनाने के उपकरण सहित भारी मात्रा में आदि माल बरामद किया है.


जनपद मुरादाबाद में अपराधियों और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. तो वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में अवैध शस्त्रों बनाने वाले व बेचने वाले गिरोह की गिरफ्तारी हेतु भी तरह तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. जिससे किसी भी तरह के अपराध को बढ़ावा ना मिल सके और अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.


5 से 7 हजार रुपये में बेंचते थे अवैध शत्र


इस बीच मुरादाबाद की सिविल लाइन पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. अवैध शस्त्र फैक्ट्री सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत टिकली फैक्ट्री के बराबर में टावर के सामने खाली पड़े खंडहर मकान में चल रही थी. फैक्ट्री को चलाने वाला मेन सरगना सत्यवीर सिंह पुत्र हुकुम सिंह जो ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम रानी नगला का रहने वाला है. वह लोगों की डिमांड के अनुसार अवैध शस्त्र बनाता था और उन्हें 5 हजार से 7 हजार रुपए तक में बेच देता था.


UP Politics: स्वतंत्र देव सिंह के 'पैसा कमाने' वाले बयान पर सपा का पलटवार, कहा- 'मंत्री जी को अपनी कमाई की चिंता सताई'


आरोपियों का रहा है आपराधिक इतिहास


पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री के कारोबार में शामिल मेन सरगना सत्यवीर और कृष्ण कुमार, भानु प्रताप, कमल हसन, चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इन सभी आरोपियों के पास से चार तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, 6 तमंचा अधबने 315 बोर, चार तमंचे अधबने 12 बोर, एक पोनियां 315 बोर, 20 खोखा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 12 बोर, सहित भारी मात्रा में आदि माल बरामद किया है. तो वहीं इन सभी चारों आरोपियों का पूर्व में अलग अलग थानों में भी आपराधिक इतिहास रहा है.


घटना के बारे में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने दी ये जानकारी


घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना सिविल लाइंस को एक बहुत ही महत्वपूर्ण सफलता मिली है. एक अवैध असला फैक्ट्री जो टिकली फैक्ट्री के बराबर में टावर के सामने खंडहरनुमा मकान में ये लोग अवैध रूप से चला रहे थे. वहां बड़ी मात्रा में हमको बने हुए अवैध तमंचे और कुछ अधबने तमंचे, और बनाने के उपकरण मिले और चार अभियुक्त मौके से गिरफ्तार हुए हैं, इनका पूर्व में अपराधिक इतिहास भी है और बहुत ही ज्यादा गहराई से हम लोग इनसे जानकारी कर रहे हैं.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह पिछले काफी समय से यह काम कर रहे थे. अभी हम लोग पता कर रहे हैं कि इनके नेटवर्क में अभी कौन-कौन है और किस तरह से यह सप्लाई करते हैं और ग्राहकों तक यह माल किस तरह से पहुंचता है. इसमें सत्यवीर नामक व्यक्ति मुख्य सरगना है. जो पहले भी जेल जा चुका है जो इस गैंग का सरगना है.


अपराधी ने बताया पिछले एक साल से थी ग्राहकों की कमी


घटना के संबंध में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले मुख्य सरगना सत्यवीर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले डेढ़ साल से यह फैक्ट्री चला रहे थे और छोटे-छोटे तमंचे बनाते थे, साथ में कोई नहीं था. वहीं उसने बताया कि 1 साल से नहीं कर रहे थे क्योंकि महीने में एक ही ग्राहक लेकर जाता था. साथ ही उसने बताया कि मेरा बनाने का काम था और में 315 के कट्टे बनाता था. मेरे साथ और कोई शामिल नहीं था.


BJP ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार की डिटेल रिपोर्ट, सहयोगी दलों से ज्यादा BSP से मिला फायदा