Moradabad Crime: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने जमीन खरीदने और बेचने के नाम पर नकली नोटों के जरिये ठगी करने वाले एक गिरोह के दस बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 28 लाख के नकली नोट, चार लग्जरी कारें, एक मोटर साईकिल और अवैध हथियार बरामद किए हैं. यह घटना मैनाठेर थाना इलाके की है.
28 लाख से अधिक के नकली नोट किए बरामद
मुरादाबाद की थाना मैनाठेर पुलिस ने आज एक ऐसे शातिर गैंग के 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. जो किसी फिल्मी स्क्रिप्ट की तरह काम करते हुए जमीन दिलाने के नाम लोगों को ठगने का काम करते आ रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 28 लाख रुपये से भी ज्यादा के (चिल्ड्रन बैंक) नकली नोट के साथ ही 4 कार भी बरामद की हैं. इस गैंग के काम करने का ढंग जिसने भी सुना वो दंग रह गया है. क्योंकि सब कुछ नकली है, इस गैंग का हर व्यक्ति किसी फिल्मी स्क्रिप्ट के किरदारों की तरह अपने अपने रोल अदा करके जमीन दिलाने के लिए लोगो को बहला-फुसला कर बेवकूफ बनाते थे.
4 महंगी कारें भी कीं बरामद
आरोपी एग्रीमेंट के नाम पर नकली नोट दे देते थे, ये सब कुछ इतने शातिराना तरीके से होता आ रहा था कि ये गैंग अब तक कई लोगो को अपना शिकार बना कर ठगी कर चुके है. इस गैंग में लगभग हर उम्र का व्यक्ति है और पुलिस ने इनके पास से जो साढ़े 28 लाख रुपये के नोट बरामद किए है वो भी सब नकली हैं. पुलिस ने इनके पास से 4 महंगी कारें भी बरामद की हैं. एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ये बहुत ही शातिर किस्म का गैंग है, ये लोग असली नोटों की गड्डियों को बाहर की तरफ और असली नोट अंदर की तरफ गद्दी में लगाते थे. अंदर सब चिल्ड्रन बैंक वाले नोट लगा कर लोगों को बेवकूफ बना देते थे और कुल 10 लोगों को पकड़ा गया है.