UP Crime News: मुरादाबाद में पत्नी से किए गए वादे को पूरा करने के लिए पति चोर बन गया. हाशिम की शादी जनवरी में हुई थी. उसने हनीमून पर पत्नी को कुल्लू मनाली जैसे हिल स्टेशन घुमाने का वादा किया था. पैसे नहीं होने की वजह से वादे के पूरा करने में दिक्कत आ रही थी. हाशिम ने पहले 3 जून को थाना मझोला इलाके से एक नई बुलेट मोटरसाइकिल चोरी की. 4 जून को कोतवाली सदर इलाके के सागर सराय में पहुंचा. सागर सराय में दवा कारोबारियों की दर्जनों होलसेल की दुकानें हैं.


पत्नी को हनीमून पर हिल स्टेशन घुमाने का किया था वादा


हाशिम ने एक मेडिकल एजेंसी की रेकी कर आने वाले मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव पर नजर रखनी शुरू कर दी. मौका पाकर अमरोहा से आए नासिर नाम के एमआर का एक लाख 90 हजार रुपयों से भरा बैग लेकर हाशिम फरार हो गया. दो दिन में दो चोरी के बाद पति बुलेट मोटरसाइकिल से पत्नी को लेकर कुल्लू मनाली की यात्रा पर निकल गया. कोतवाली सदर पुलिस को चोरी की सूचना मिली. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले.


चोरी की रकम और बाइक से पति ले गया कुल्लू मनाली


बैग चोरी करने वाले युवक की पहचान करना मास्क की वजह से मुश्किल हो रहा था. पुलिस ने घटना से पहले और घटना के बाद का लगभग 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक किए. एक फुटेज में चोरी करने वाले युवक का चेहरा बिना मास्क के पुलिस को नजर आ गया. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान हाशिम के रूप में हुई. पुलिस ने मुखबिर की मदद से हाशिम का मोबाइल नंबर हासिल कर सर्विलांस पर लगा दिया.


हाशिम का आखिरी मोबाइल लोकेशन हिमाचल प्रदेश मिला. उसके बाद मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया. पुलिस हाशिम की वापसी का इंतजार करने लगी. मुरादाबाद आने के बाद घात में बैठी पुलिस ने हाशिम को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में आरोपी ने रुपयों से भरे बैग चोरी के साथ बुलेट मोटरसाइकिल चोरी का भी जुर्म कबूला. हाशिम ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद बीवी को हनीमून पर किसी हिल स्टेशन घुमाने का वादा किया था.


जनवरी में हुई शादी के बाद से पत्नी हिल स्टेशन घुमाने का दबाव बना रही थी. उसने बताया कि पैसे नहीं होने की वजह से चोरी करनी पड़ी. हाशिम के पास पुलिस को चोरी की 45 हजार रुपए बरामद मिली है. पुलिस हाशिम के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.


Atiq Ahmed Murder: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का मामला, बहन नूरी ने दाखिल की याचिका