Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस ने पकड़े शातिर वाहन चोर, बाइक को काटकर बाजार में बेच देते थे कलपुर्जे
Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पुलिस ने चार शातिर वाहन चोर पकड़े हैं. ये दो पहिया वाहनों के चुराकर उन्हें काट दिया करते थे. इसके बाद उन्हें मैकेनिक को बेच दिया करते थे.
![Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस ने पकड़े शातिर वाहन चोर, बाइक को काटकर बाजार में बेच देते थे कलपुर्जे Moradabad Police caught bike Thieve gang, arrested four member ann Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस ने पकड़े शातिर वाहन चोर, बाइक को काटकर बाजार में बेच देते थे कलपुर्जे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/19/d05cae8f6d43ee2ac939ab560f4357b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की थाना सिविल लाइंस पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार शातिर दो पहिया वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की 9 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. पूछताछ में इन वाहन चोरों ने बताया कि, वह दो पहिया वाहन चुराकर उन्हें काटकर अलग-अलग टुकड़ों में मोटर मेकेनिक और कबाड़ियों को बेच देते थे. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर पांच कटी हुई मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं. इन वाहन चोरों का मुख्य सदस्य अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
लगातार हो रही थी वाहन चोरी की वारदातें
मुरादाबाद महानगर के अलग-अलग थाना इलाकों में दोपहिया वाहन चोरी की वारदात की घटनाओं ने मुरादाबाद पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिया था. लगातार हो रही दो पहिया वाहन चोरी से मुरादाबाद पुलिस पर यह आरोप लगने लगे थे कि, मुरादाबाद पुलिस सिर्फ वाहन चेकिंग पर ही ध्यान देती है, वाहन चोरी रोकने में पुलिस नाकाम है. मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद ने सभी थाना प्रभारियों को सख़्त निर्देश दिए थे कि, वह नियमित वाहन चेकिंग करें और दो पहिया वाहन चुराने वाले लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.
चेकिंग के दौरान दबोचा गया चोर
मुरादाबाद की थाना सिविल लाइंस पुलिस को उस वक्त कामयाबी मिली जब वाहन चेकिंग के दौरान रोके गए एक दो पहिया वाहन सवार के पास पुलिस को कोई कागज नहीं मिले. पूछताछ में उसने बताया कि, मोटरसाइकिल उसने चुराई है. पुलिस ने उस पर सख्ती की तो उसने अपने चार साथियों के नाम और बताएं. पुलिस ने वाहन चोर की शिनाख़्त पर तीन वाहन चोरों को और गिरफ्तार किया. पकड़े गये चोरों के पास से अलग-अलग स्थानों से चुराई गई 9 मोटरसाइकिल भी बरामद की. 5 मोटरसाइकिल के कलपुर्ज़े भी पुलिस ने बरामद किए हैं. गिरोह का मुख्य सदस्य अभी फरार है. इस गिरोह के पकड़े जाने से वाहन चोरी की घटनाओं पर कुछ हद तक रोक लगेगी.
ये भी पढ़ें
एलपीजी सिलेंडर महंगा, अखिलेश का तंज- उज्ज्वला योजना का नाम बदलकर ‘बुझव्वला योजना’ कर देना चाहिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)