Moradabad Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की सिविल लाइन थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कांठ रोड स्थित एक बाइक शोरूम में पौने सात लाख की चोरी का खुलासा किया है. मामला मुरादाबाद की पाश कॉलोनी का है. इस मामले में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 4 दिन में इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही चोरी की रकम भी बरामद कर ली गई है.


पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
मामला चार दिन पहले का है. जब मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कांठ रोड स्थित एक बुलेट के बाइक शोरूम में दो चोरों ने रेकी कर बहुत ही शातिर अंदाज में शोरूम में लगे सीसीटीवी की तार काट कर वहां रखे कैश काउंटर से पौने सात लाख रुपए और दो मोबाइल को चोरी करके फरार हो गए थे. इस घटना में  मामला दर्ज होने पर पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुए 2 युवकों की तलाश शुरू कर दी.  


पूर्व सफाई कर्मचारी ने की चोरी
इस मामले में तलाशी के दौरान पुलिस ने शोरूम में पूर्व में काम कर चुके 1 सफाई कर्मचारियों को शक के आधार पर पूछताछ के लिए उठाया. जिसके बाद इसने अपने एक और साथी का नाम कबूला. पुलिस के सामने इन दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पुलिस को चोरी की इस घटना की पूरी बात बताई.


 घटना का खुलासा करते हुए सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी ने बताया कि शोरूम से चोरी के मामले में शोरूम का पूर्व सफाई कर्मचारी और उसका दोस्त गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं. पुलिस ने इनके पास से चोरी की रकम और चोरी किए 2 मोबाइल बरामद किए हैं.


यह भी पढ़ें:


Kanwar Yatra 2022: उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा की तैयारी पूरी, CM धामी बोले- 6 करोड़ शिवभक्तों के आने की उम्मीद


Bareilly News: बरेली में RSS प्रचारक के साथ मारपीट का आरोप, आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज