मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने एक ऐसे शातिर गैंग का खुलासा किया है जो मोटरसाइकिल से राह चलते लोगों के मोबाइल फोन छीनकर भाग जाते थे. पुलिस ने इस तरह चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए मुखबिर के जरिए मोबाईल फोन छीनने वाले गैंग के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो सड़कों पर मोबाइल फोन पर बात करते जा रहे लोगों के मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाते थे. आए दिन इस तरह की घटनाओं की जानकारी मिलने के बाद मुरादाबाद पुलिस ने मुखबिर नेटवर्क को लगाकर इन अपराधियों की सुरागरसी कर इन्हें सिविल लाइन थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया.


लगातार हो रही थीं वारदातें
मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पॉश इलाकों में राह चलते लोगों के साथ मोबाइल छीनने की लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस काफी परेशान थी. पुलिस लगातार वाहन चेकिंग कर रही थी लेकिन फिर भी अपराधी पकड़ में नहीं आ रहे थे और लोगों के साथ मोबाइल छीनने की घटनाओं को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाते थे.


मुखबिर से मिली सूचना
पुलिस ने मुखबिर तंत्र लगाकर ऐसे लोगों की शिनाख्त की जो ऐसी घटनाओं से जुड़े हुए थे, पुलिस को उस वक्त कामयाबी मिली जब उन्हें मुखबिर ने जानकारी दी की मोबाइल छीनने वाले गैंग के सदस्य किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं और वो अगवानपुर ब्रिज के नीचे जमा हैं.


पुलिस ने ली राहत की सांस
पुलिस ने घेराबंदी कर मोबाइल छीनने वाले गैंग के चारों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से दो मोटरसाइकिल, 10 हजार नगद और लोगों से छीने गए मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. इस गैंग के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. पकड़े गए अपराधियों के नाम रोहित कुमार, बबलू, अरशद और नरेश हैं.



ये भी पढ़ें:



यूपी: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रतिबंध के बावजूद पटाखे बेचने के मामले पांच लोग गिरफ्तार


लखीमपुर: अज्ञात बदमाशों ने की आश्रम पर फायरिंग, संत असंग साहेब बाल-बाल बचे, पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई