Moradabad News Today:उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीते दो दिन पहले एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी, जिसकी पुलिस ने शिनाख्त की है. मुरादाबाद पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले कटघर थाना इलाके के देवापुर में राम गंगा नदी के किनारे झाड़ियों में सिर कटी महिला का शव मिला था, जिसकी पहचान बिजनौर निवासी रिंकी के रूप में हुई है.


मुरादाबाद पुलिस ने खुलासा किया रिंकी पुलिस विभाग में थीं और अभी वह रामपुर के महिला थाने में सिपाही के पद पर तैनात थी. रिंकी करीब 15 दिन से गायब थी, उसके मायके वालों ने रामपुर के सिविल लाइंस थाने में रिंकी के पति सोनू कुमार पर बेटी की हत्या कर लाश छुपा देना का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था. 


पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा
मुरादाबाद पुलिस ने अज्ञात महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जांच में जुटी थी. जांच के दौरान महिला की शिनाख्त होने पर पूरे मामले का खुलासा हो गया. उसी दिन महिला के शव से कुछ दूरी पर एक बच्चे का भी शव नदी के किनारे पर पड़ा मिला था, लेकिन उसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है. 


पुलिस ने क्या कहा?
मुरादाबाद के एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि राम गंगा नदी किनारे 2 दिन पहले जिस महिला का शव मिला था, उस शव की शिनाख्त हो गयी है. एसपी सिटी ने बताया कि महिला का नाम रिंकी था, वह रामपुर के महिला थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात थी. जबकि उसका पति सोनू कुमार रामपुर में ही स्पेशल ब्रांच (इंटेलिजेंस यूनिट) में तैनात है. 


एसपी सिटी ने बताया कि रिंकी और सोनू कुमार दोनों ही बिजनौर जिले के रहने वाले हैं, दोनों की पोस्टिंग रामपुर में ही थी. बेटी के गायब होने के बाद उसके मायके वालों ने रामपुर के सिविल लाइंस थाने में उसके कांस्टेबल पति सोनू कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. 


'पुलिस ने पति को हिरासत में लिया'
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और दूसरे दस्तावेज रामपुर सिविल लाइंस पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया हैं. वहां पहले से इस मामले में केस दर्ज है. इसलिए इस केस की विवेचना अब रामपुर पुलिस करेगी. महिला कांस्टेबल की हत्या के आरोप में उसके कांस्टेबल पति सोनू कुमार को रामपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है और उस से पूछताछ की जा रही है.


मुरादाबाद में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 45 लाख की अफीम के साथ अंतरराज्यीय महिला तस्कर गिरफ्तार