मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने शातिर चोरों को धर दबोचा है. मुगलपुरा थाना क्षेत्र के पीरगैब में एक निर्यातक की सूझबूझ से उसके घर में घुसे शातिर बादमाश बिना किसी को नुकसान पहुंचाए हथियार सहित गिरफ्तार कर लिए गए. कारोबारी ने अपने कार्यालय में लगे सीसीटीवी के जरिए घर में घुसे बदमाशों को देखा, जिसके बाद घरवालों को कॉल कर दरवाजा न खोलने के लिए अलर्ट कर दिया था.
मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र में पीतल के उत्पादों का विदेश में निर्यात करने वाले निर्यातक जाफर शम्सी अपने कार्यलय में कुछ जरूरी काम कर रहे थे. अचानक जाफर की नजर अपने कार्यालय में लगे सीसीटीवी मॉनिटर पर पड़ी, उसमें उन्होंने देखा कि कुछ अज्ञात व्यक्ति उनके घर में दाखिल होकर हथियार के बल पर उनके घर का दरवाजा खुलवाना चाहते हैं.
यह देखते ही कारोबारी ने अपनी मां को फोन कर कहा कि किसी भी हाल में घर का दरवाजा मत खोलना, उसके बाद जाफर तुरंत घर पहुंचे और घर का मुख्य द्वार बाहर से बंद कर दिया. उसके बाद जाफर ने चौकी इंचार्ज बालेंद्र यादव को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई.
इस बीच बदमाश कारोबारी के घर का दरवाजा खुलवाने की कोशिश करते रहे. घरवालों को बदमाशों की खबर मिल चुकी थी, इसलिए किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला. बाद में बदमाशों को एहसास हो गया के बाहर से पुलिस ने उन्हें घेर लिया है. तब उन्होंने छत के रास्ते भागने की कोशिश की, लेकिन कोई रास्ता न. मिलने पर वो छत पर छुप गए.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया जिसके बाद दो शातिर बदमाशों को हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया गया. निर्यातक की सूझबूझ से एक बड़ी आपराधिक वारदात टल गई. पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद ने बताया कि दोनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. निर्यातक की सूझबूझ से यह घटना घटने से बच गई उन्होंने कहा कि अभी पूछताछ जारी है जल्द ही इस गिरोह के अन्य साथियों को पकड़कर एक बड़े गैंग का खुलासा किया जाएगा.