Moradabad News: मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना इलाके में लव जिहाद पीड़िता ने इंसाफ के लिए पुलिस से गुहार लगाई थी. पुलिस के अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया था. लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों को ये कहां पता था कि जिस पुलिसकर्मी से वह जांच करवा रहे हैं, वही पीड़िता के साथ गलत हरकत करेगा और उसके खिलाफ भी पुलिस अधिकारियों को मुकदमा दर्ज करना पड़ेगा.
दरअसल, पूरा मामला मुरादाबाद जनपद के थाना सिविल लाइंस का है, जहां एक निजी हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स ने अपने साथ लव जिहाद के मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की थी. इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कराकर मामले की जांच एक पुलिसकर्मी को दी थी. पुलिसकर्मी ने पीड़िता के घर जाकर पिस्टल के बल पर रेप की घटना को अंजाम दिया. जब पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से करनी चाही तो पुलिसकर्मी ने उसे शादी के बहाने बहला-फुसलाकर एक साल तक उसे लिविंग रिलेशनशिप में रखा. जब पीड़िता ने शादी करने को कहा तो पुलिसकर्मी ने इंकार कर दिया.
पीड़िता को मिली इस बात की जानकारी
जब पीड़िता ने पुलिसकर्मी के बारे में जानकारी की तो पता लगा कि पुलिसकर्मी की शादी 6 साल पहले भी हो गई थी और उसका 5 साल का एक बेटा भी है. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों से मामले की शिकायत की है और इंसाफ की गुहार लगाई है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस वक्त आरोपी बलिया जनपद में तैनात है.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand Omicron Cases: उत्तराखंड में ओमिक्रोन के तीन नए मामले आए सामने, बढ़कर चार हुई संक्रमितों की संख्या