मुरादाबाद के पीआर सेल इंचार्ज की हार्ट अटैक से मौत, एसपी ने शव को कंधा देकर नम आंखो से दी विदाई
UP News: मुरादाबाद के एसएसपी के पीआर प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा की हार्ट अटैक से मौत हो गई. उन्हें पुलिस लाइन में एसएसपी ने सलामी दी. उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं
![मुरादाबाद के पीआर सेल इंचार्ज की हार्ट अटैक से मौत, एसपी ने शव को कंधा देकर नम आंखो से दी विदाई Moradabad PR cell charge Ramesh Chandra Sharma died heart attack SP body by shouldering tearful farewell ann मुरादाबाद के पीआर सेल इंचार्ज की हार्ट अटैक से मौत, एसपी ने शव को कंधा देकर नम आंखो से दी विदाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/04/3911bcd93ec1d4ddda29437e9381b02b1725434947361856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Morodabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एसएसपी के पीआर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर की अचानक हृदय की गति रुक जाने से मौत हो गयी. पुलिस महकमे में शोक की लहर है. पुलिस लाइन में एसएसपी सहित आला अधिकारियों ने नम आंखों से उन्हें सलामी दी है. जानकारी के मुताबिक निरीक्षक रमेश चंद्र शर्मा पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर शर्मा ग्राम हसनगढ़ थाना जलेसर जनपद एटा के रहने वाले थे. मौत की सूचना पर परिजन में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस लाइन इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा को अंतिम विदाई दी गई. एसएसपी सतपाल अंतिल समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर सलामी भी दी.
रमेश चंद्र शर्मा की अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के चलते पुलिस कर्मियों के द्वारा उन्हें मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां मंगलवार सुबह उनकी हृदय की गति रुक जाने से मौत हो गई. वह अपने पीछे अपनी पत्नी दीपा शर्मा और दो बेटे अविवाहित मयंक शर्मा,सचिन शर्मा और एक बेटी विवाहित भारती शर्मा को छोड़ गए हैं. उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया पत्नी और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. आला अधिकारियों ने पुलिस लाईन में उनके आवास पर पहुंच कर सांत्वना दी और शोक प्रकट किया.
सोशल मीडिया सेल के प्रभारी थे रमेश चंद्र शर्मा
बता दें कि रमाशंकर शर्मा 2000 बैच के भर्ती थे. एसएसपी ऑफिस से अटैच पीआर सेल में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे. बाद में पदोन्नत होकर वह इंस्पेक्टर बन गए थे. उनके परिवार में पत्नी दीपा शर्मा, दो बेटे मयंक शर्मा व सचिन शर्मा और एक बेटी भारती है. पूरा परिवार गाजियाबाद के शास्त्री नगर में रहता है. उनको 2022 में अमरोहा से ट्रांसफर कर मुरादाबाद भेजा गया था. वर्तमान में वह सोशल मीडिया सेल के प्रभारी थे. वह अकेले सिविल लाइंस क्षेत्र के जिगर कॉलोनी में किराये के मकान में रहते थे. मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात उनकी अचानक से तबीयत खराब हो गई थी.
ये भी पढ़ें: UP News: नापाक मंसूबों और घुसपैठ पर अंकुश लगाएगी कानपुर की सर्च लाइट, बॉर्डर पर सेना की करेगी मदद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)