'फल-सब्जी हिंदुओं से खरीदेंगे', प्रवीण तोगड़िया शपथ दिलाते हुए बोले- अब तेरा क्या होगा कालिया
UP News: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने हिंदुओं से यह भी कहा कि, 'सभी लोग सप्ताह मंगलवार और शनिवार कम से कम दो बार सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें.'
Pravin Togadia News: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने मुरादाबाद महाकुंभ कार्यक्रम को संबोधित किया. प्रवीण तोगड़िया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुसलमानों से कारोबार न करने की शपथ हिंदुओं को दिलाई है. प्रवीण तोगड़िया ने बिना मुस्लिम समुदाय का नाम लिए तंज कसते हुए मंच से कहा कि, 'अब तेरा क्या होगा कालिया.' प्रवीण तोगड़िया ने हिंदुओं को शपथ दिलाई, "हिन्दू धर्म की रक्षा के लिएं आर्थिक शस्त्र का उपयोग करेंगे, फल सब्ज़ी हिन्दुओं से खरीदेंगे, बाल हिंदुओं से कटवाएंगे, हिंदू की ऑटो रिक्शा में बैठेंगे, कार, स्कूटर, फ्रिज टीवी हिन्दुओं से रिपेयर कराएंगे. रोज़गार देंगे तो हिंदुओं को देंगे,
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने मंच से शपथ दिलाते हुए (किसी समुदाय का नाम लिए बिना कहा) 'तब तेरा क्या होगा कालिया, फल किसको बेचेगा कालिया, सब्जी किसे बेचेगा, फ़िर जकात कहां से देगा कलिया, जिहाद कहां से करेगा कलिया,' एक्शन प्लान समझ आ रहा है. तोगड़िया ने कहा कि, हिंदुओं के हाथ में आज आर्थिक शस्त्र है, आर्थिक शस्त्र का सुदर्शन चक्र चलाने वाले हैं. बता दें प्रवीण तोगड़िया ने उक्त बातें मुरादाबाद के पंचायत भवन सभागार में कुंभ 2025 के लिएं आयोजित कार्यक्रम में कही हैं.
'हिंदुओं को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करने की सलाह'
प्रवीण तोगड़िया ने हिंदुओं से यह भी कहा कि, 'सभी लोग सप्ताह मंगलवार और शनिवार कम से कम दो बार सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें.' प्रवीण तोगड़िया ने इजराइल का उदाहरण देते कहा है कि, वहां मात्र 90 लाख लोग 15 करोड़ मुसलमान को चुनौती दे रहे हैं और उनकी नाक में दम कर रखा है. ऐसे में हम भारत में 100 करोड़ हिंदू इससे क्यों नहीं मुकाबला कर सकते. गौरतलब है कि, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चाओं में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने बयान से सरगर्मियां बढ़ा दी है.
ये भी पढे़ं: मुस्लिम इलाके में बंद मंदिरों को खुलवाने पहुंचीं कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय, दे डाली ये नसीहत